लखनऊ

भाजपा सांसद ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा

भाजपा नेता ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। बुधवार को ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। ध्वनि मत से उन्हें इस पद के लिए चुना गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी।

लखनऊJun 26, 2024 / 03:52 pm

Anand Shukla

Om Birla Elected Lok Sabha Speaker: भाजपा सांसद ओम बिरला बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा, “जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!”
उन्होंने आगे लिखा, “पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”

ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला

गौरतलब है कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। राजग की तरफ से मंगलवार को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, बुधवार को ध्वनिमत से वे अध्यक्ष चुन लिए गए। भाजपा नेता ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले नेता बलराम जाखड़, जीएम बालयोगी और पीए संगमा की सूची में शामिल हो गए हैं।
इससे पहले परंपरा के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें चेयर तक लेकर गए। बिरला के चेयर संभालने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी।

पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में एक बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबको विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सब का मार्गदर्शन करेंगे और देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए ये सदन जो दायित्व निभाएगा, उसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “18वीं लोकसभा में स्पीकर का कार्यभार दूसरी बार आपने संभाला है, ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनते हुए हम देख रहे हैं। बलराम जाखड़ ऐसे पहले अध्यक्ष थे, जिन्हें 5 साल का कार्यकाल पूरा करके, फिर दोबारा स्पीकर बनने का अवसर मिला था। उनके बाद आप हैं, जिन्हें 5 साल पूर्ण करने के बाद दोबारा इस पद पर आसीन होने का अवसर मिला है।”
यह भी पढ़ें

अमरनाथ यात्रियों के खुशखबरी! ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों की लगेगी जरुरत

Hindi News / Lucknow / भाजपा सांसद ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.