इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वहीं, कल देर रात केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। पिछले कुछ दिनों में दोनों की यह दूसरी मुलाकात थी। बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद मुख्यालय से बाहर निकलते समय मौर्य ने मीडियाकर्मियों के सामने कोई टिप्पणी भी नहीं की थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच एक बार फिर तलवारें खिचीं नजर आ रही हैं।
योगी कैबिनेट में हो सकता है बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मुलाकात कैबिनेट मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर हो सकती है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है। ये बदलाव विधानसभा उपचुनाव के बाद होंगे। माना जा रहा कि बीजेपी आलाकमान केशव प्रसाद मौर्य को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। हालांकि, प्रदेश में सीएम नहीं बदला जाएगा। केशव प्रसाद के बदले- बदले अंदाज
बता दें कि पिछले कुछ समय से केशव प्रसाद मौर्य लगातार अपने भाषणों में संगठन को सरकार से बड़ा बता रहे हैं। इसके ये मायने निकाले जा रहे हैं कि राज्य में पार्टी और सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई मौकों पर सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ भी नजर नहीं आए हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थाी। इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी नड्डा से मिले थे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी, लोकसभा चुनाव में झटका, संगठन में संभावित बदलाव, सरकार की नई तस्वीर जैसे मुद्दों पर बात हुई है।