scriptसीएम योगी के पास है क्या अखिलेश का जवाब, आज विधानसभा में देखना होगा | CM Yogi Adityanath will answer questions of Akhilesh Yadav in assembly session 2023 today | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी के पास है क्या अखिलेश का जवाब, आज विधानसभा में देखना होगा

यूपी विधानसभा में बृहस्पतिवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

लखनऊFeb 24, 2023 / 10:52 am

Ritesh Singh

  लखनऊ और दिल्ली वालों में तालमेल नहीं:  अखिलेश यादव

लखनऊ और दिल्ली वालों में तालमेल नहीं: अखिलेश यादव

आज विधानसभा सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव के आरोपों पर अपना जवाब देंगे। कल चर्चा के दौरान अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर रहे है।

यह भी पढ़ें

अखिलेश की सरकार में बेकसूर निषादों पर चली गोलियां, हम मछुआ समाज फुटबॉल नहीं: संजय निषाद

अखिलेश ने योगी सरकार के विकास पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा, कि सरकार जो योजनाएं संचालित कर रही है वह जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। सपा प्रमुख ने कहा यूपी की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, पति-पत्नी और मासूम बच्ची की मौत

लखनऊ और दिल्ली वालों में तालमेल नहीं: अखिलेश यादव

पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर जानवर नजर नहीं आएंगे, लेकिन काम इसके उलट हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा लगता है लखनऊ और दिल्ली वालों में तालमेल नहीं बन पा रही है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के एल्डिको में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन में लगी आग

आज योगी देंगे जवाब

पूर्व सीएम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली नहीं बनाई नहीं गई और हर घर 24 घंटे बिजली देने की बात कही जा रही है।इन सभी आरोपों के बाद आज विधानसभा में योगी आदित्यनाथ सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम के माध्यम से लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी के पास है क्या अखिलेश का जवाब, आज विधानसभा में देखना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो