scriptयोगी आदित्यनाथ ने तीन इंजिनियरों को किया निलंबित, नमामि गंगे परियोजना में की थी यह लापरवाही | CM Yogi adityanath suspended Three Engineers of Namami Gange Project | Patrika News
लखनऊ

योगी आदित्यनाथ ने तीन इंजिनियरों को किया निलंबित, नमामि गंगे परियोजना में की थी यह लापरवाही

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे परियोजना के तीन इंजिनियरों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

लखनऊOct 12, 2018 / 10:39 am

Mahendra Pratap

CM Yogi adityanath suspended Three Engineers of Namami Gange Project

योगी आदित्यनाथ ने तीन इंजिनियरों को किया निलंबित, नमामि गंगे परियोजना में की थी यह लापरवाही

लखनऊ. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे परियोजना के तीन इंजिनियरों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। तीन इंजिनियरों की लापरवाही के कारण नमामि गंगे परियोजना का कार्य धीमी गति से चल रहा था इसलिए यह परियोजना लेट हो गई। परियोजना को लेट करने पर तीन इंजिनियरों को निलंबित किया कर दिया गया। जिसमें आगरा जल निगम के इंजिनियर कृष्ण गोपाल सिंह भी शामिल हैं।

परियोजना 2014 में की जानी थी पूरी

नमामि गंगे परियोजना के तीनों इंजिनियरों पर आरोप है कि इन्होंने अपने काम में लापरवाही बरती है। मुरादाबाद में जो परियोजना 2014 में पूरी की जानी थी लेकिन वह अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इसी तरह की रिपोर्ट पिछली समीक्षा बैठक में रखी गई थी। उसी के आधार पर मुरादाबाद के मुख्य अभियंता राजीव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ट्रांस वरुणा प्रॉजेक्ट में हो रही लेट-लतीफी की गाज यहां के अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी पर भी गिरी है। इस लापरवाही की कीमत इन तीनों इंजिनियरों को अपनी नौकरी गवांकर चुकानी पड़ी।

काम शुरू न करने पर हुए इंजिनियर कृष्ण गोपाल सिंह

आगरा जल निगम के इंजिनियर कृष्ण गोपाल सिंह को इसलिए सस्पेंड किया गया है क्योंकि आगरा में एसटीपी लगाने के लिए धन स्वीकृत किए जाने के बाद भी अब तक इनके द्वारा कोई काम शुरू नहीं किया गया। आगरा जल निगम इंजिनियर कृष्ण गोपाल ने इस संबंध में न तो कोई कार्रवाई की और न ही शासन को इस बारे में कुछ बताया। शासन ने इस प्रकरण में सीधे तौर पर कृष्ण गोपाल को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा शासन ने यह भी पाया है कि आगरा में कागजों पर छह एसटीपी चल रहे हैं, लेकिन हकीकत में नाले सीधे यमुना में गिर रहे। इससे एनजीटी भी खफा है। डूब क्षेत्र का मामला एनजीटी में चल रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया यह बयान

सरकार के इस ऐक्शन पर कांग्रेस ने तंज करते हुए केवल दिखावा बताया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश सिंह चौहान ने कहा है कि गंगा सफाई से जुड़े तीनों अभियंताओं के निलंबन का आदेश केवल जनता से धोखा है। गंगा के नाम पर झूठ बोलने के लिए सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Hindi News / Lucknow / योगी आदित्यनाथ ने तीन इंजिनियरों को किया निलंबित, नमामि गंगे परियोजना में की थी यह लापरवाही

ट्रेंडिंग वीडियो