लखनऊ

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सीएम योगी हुए बेहद भावक, एक साथ कह दी इतनी सारी बातें

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है।

लखनऊAug 16, 2018 / 07:09 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi Atal Bihari

लखनऊ. सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है। वहीं उन्होंने शोक संतप्त परिजनों, शुभचिन्तकों एवं समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास से भारत माता ने अपना एक महान सपूत खो दिया है। अटल जी के निधन से राष्ट्र को जो क्षति हुई है उसकी भरपायी होना कठिन है। सीएम योगी ने वाजपेयी जी के देश में योगदान पर भी बड़ी बात कही है।
“अटल जी का मानना था..”

सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति को समावेशी स्वरूप प्रदान करते हुए देश में व्याप्त राजनैतिक अस्थिरता के माहौल को स्थायित्व में परिवर्तित किया था। उन्होंने आधारभूत ढांचे के विकास और भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बहुआयामी कार्य किए। सीएम योगी ने कहा कि अटल जी का मानना था कि देश के विकास का केंद्र बिन्दु ग्रामीण भारत ही हो सकता है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मूर्तरूप दिया, जिसके कारण देश के ग्रामीण इलाकों को पक्के मार्गों से जोड़ा गया। उनके द्वारा लागू की गई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत के विकास के बड़े द्वार खोलने का काम किया। मेट्रो रेल के संचालन में उनके कार्यकाल में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए।
पीएम मोदी ने अटल जी को ‘भारत मार्ग विधाता’ बताया था-

सीएम योगी ने कहा कि कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान का स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने अटल जी को ‘भारत मार्ग विधाता’ बताया था। वहीं परमाणु शक्ति का परीक्षण कर अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र घोषित किया।
महान कवि थे अटल जी-

सीएम योगी ने कहा कि वाजपेयी जी एक संवेदनशील कवि भी थे। उनके संघर्षमय जीवन, परिवर्तनशील परिस्थितियों, राष्ट्रव्यापी आन्दोलन, जेल-जीवन आदि अनेक आयामों के प्रभाव और अनुभूतियों ने उनकी कविताओं में हमेशा अभिव्यक्ति पायी। राजनीति में आने से पहले वो पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने ‘राष्ट्रधर्म’, ‘पांचजन्य’ और ‘वीर अर्जुन’ आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया।
उनका निष्कलंक राजनैतिक जीवन सदैव याद आएगा-

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि उनका 6 दशक का निष्कलंक राजनैतिक जीवन हमेशा याद किया जाएगा। अटल जी ने राजनीति को मूल्यों और सिद्धान्तों से जोड़कर देश में सुशासन की आधारशिला रखी थी। ओजस्वी वक्ता और प्रखर सांसद के रूप में अटल जी की विशिष्ट पहचान थी। भारतीय संसद की गौरवशाली परम्पराओं को समृद्ध करने के लिए अटल जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ सार्वजनिक जीवन में सहभागी होने और संसद में कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश अटल जी की कर्मभूमि रहा है। उनके दादा जनपद आगरा के प्राचीन स्थान बटेश्वर के निवासी थे। अटल जी ने एम.ए. की शिक्षा डी.ए.वी. काॅलेज कानपुर में ग्रहण की थी। वर्ष 1957 में बलरामपुर से विजयी होकर वे पहली बार लोकसभा में पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लोकसभा में लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश और अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अविस्मरणीय कार्य किए थे। अटल जी लोकसभा के लिए लखनऊ से 05 बार सांसद निर्वाचित हुए।

Hindi News / Lucknow / अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सीएम योगी हुए बेहद भावक, एक साथ कह दी इतनी सारी बातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.