सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, जिसमें फरीदपुर से बीजेपी के विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल (Shyam Bihari) पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने साक्षी के पिता राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। वायरल चैटिंग में श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की आपस में बहस हो रही है, जिसमें वह सारे बवाल के लिए श्याम बिहारी को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
यह भी पढ़ें
साक्षी मिश्रा और पति अजितेश को लेकर भाजपा विधायक का आपत्तिजनक ऐलान
विधायक श्याम बिहारी ने बताया फेकविधायक श्याम बिहारी ने वायरल चैटिंग को फेक बताते हुए विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक ने कहा कि साक्षी-अजितेश प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि अजितेश उनका दूर का रिश्तेदार है।
हाईकोर्ट ने दिया सुरक्षा का आदेश
साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) बरेली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (Rajesh Mishra) की बेटी हैं। बीते दिनों उन्होंने दलित युवक अजितेश से शादी की। खुद और पति की जान को खतरा बताते हुए उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस दौरान उन्होंने पिता और भाई पर परेशान करने का आरोप लगाया। सोमवार को प्रयागराज हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश दिया।
साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) बरेली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (Rajesh Mishra) की बेटी हैं। बीते दिनों उन्होंने दलित युवक अजितेश से शादी की। खुद और पति की जान को खतरा बताते हुए उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस दौरान उन्होंने पिता और भाई पर परेशान करने का आरोप लगाया। सोमवार को प्रयागराज हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश दिया।