उन्होंने कहा, “2017 के बाद से यूपी के सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। पहले की सरकारों में भर्ती के साथ ही महाभारत के सभी रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे। अब यूपी में युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार और बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है।”
यूपी में कोई भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता: सीएम योगी सीएम योगी ने कहा, “आज भर्ती में कोई भाई-भतीजावाद, जातिवाद नहीं है। कोई भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता। भर्ती की हर प्रक्रिया को मिशन रोजगार के तहत बढ़ाया। उसी का परिणाम है कि जिस प्रदेश में वर्षों तक नियुक्ति नहीं हो पाती थी। वहां साढ़े 5 वर्ष में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने में सफलता हासिल की गई।”
केंद्रीय शिक्षा नीति क्रांतिकारी निर्णय है : सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षक बनने के बाद पुरस्कार के लिए लाइन न लगाएं। आपका काम करने का तरीका ही पुरस्कार है। बिना काम किए और बिना योग्यता के पुरस्कार पाने वाले हंसी के पात्र बनते हैं।
सम्मान के लिए खुद को तैयार करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रांतिकारी निर्णय है। शिक्षा जगत के जरिए भारत दुनिया में शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र के रूप में फिर से उभरने की ताकत रखता है। उसके लिए शिक्षकों को तैयार करना होगा।”