25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ बनेगा ईको पर्यटन का केंद्र, ऐसी है सीएम योगी की योजना

कुकरैल बनेगा शहर का मुख्य टूरिस्ट प्लेस

2 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jul 02, 2017

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

लखनऊ.
अब सीएम योगी आदित्यनाथ के एक आदेश के बाद जनता के ग्रह नक्षत्र सुधरने वाले हैं। लोगों के घरों की परेशानी दूर होगी साथ ही देवताओं की कृपा बरसेगी। दरअसल उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव की शुरुआत हुई जिसमें उन्होंने वन विभाग को एक ख़ास निर्देश दिया है।


सीएम योगी ने वन महोत्सव का उद्घाटन कर कुकरैल पूर्वी जरहरा वन ब्लॉक में पौधा रोपित किया। उन्होंने पंचवटी वाटिका में औषधीय पौधों के साथ ही नक्षत्र वाटिका में ग्रहों को शांत करने वाले पौधे रोपित किये। इस मौके पर योगी ने वन विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिया कि अब से जनता को यह सुविधा मिले कि वह इस वन ब्लॉक में आकर पौधे लगा सकें।


नक्षत्र वाटिका में लगाएं पौधा


सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के गृह सही नहीं चल रहे वह अनुष्ठान कराने की जगह अगर ग्रहों को शांत कराने के लिए अपने ग्रह राशि से जुड़े पौधे लगा सकते हैं। इस काम में वन विभाग से पौधे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गृह नक्षत्र वाटिका में पौधे लगाने के साथ ही जनता किसी की स्मृति में, जन्मदिन पार्टी या फिर विवाह वर्षगाँठ पर यादगार के तौर पर कुकरैल आकर पौधा रोपित करके कुकरैल में पौधों की संख्या बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।



कुकरैल बनेगा शहर का मुख्य टूरिस्ट प्लेस


सीएम योगी ने कुकरैल वनक्षेत्र को देख कहा कि अगले दो वर्षों में कुकरैल को लखनऊ के ईको टूरिज्म से जोड़ा जाएगा। कुकरैल को और समृद्ध बनाने की योजना पर काम किया जाएगा जिससे इस वन क्षेत्र से टूरिस्ट जुड़ सकें। कुकरैल पिकनिक स्पॉट आधुनिक पर्यटन के क्षेत्र से जुड़ेगा।



कुकरैल वन क्षेत्र पर है भू माफिया का कब्ज़ा


वन महोत्सव के दौरान वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने खुलासा किया कि कुकरैल क्षेत्र का 8.5 हज़ार हेक्टेयर भू-भाग वन माफियाओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। अब 23 हज़ार हेक्टेयर की ज़मीन भू-माफियाओं के कब्जे में जो कि जल्द ही छुड़ा ली जाएगी। इस पर काम चल रहा है। कुकरैल देश का ऐसा वन क्षेत्र है जो कि शहर के भीतर है। यह लखनऊ वालों के लिए बड़ी उपलब्धि है।