मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद लखनऊ पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मॉर्निंग भ्रमण शुरू किया। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, साथ ही डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी स्वयं मैदान में उतरे और हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र सहित प्रमुख इलाकों में लाउडस्पीकर की स्थिति की जांच की। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार नियंत्रित हो।
इस दौरान, पुलिस ने हाई स्पीड बाइकों के खिलाफ भी कार्रवाई की और आम जनता से संवाद करते हुए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। यह कार्रवाई लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई।