लखनऊ

Corona Pandemic : यूपी में कम हुई कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट बढ़ा, सीएम ने टीम-9 को दिये ये निर्देश

Corona Pandemic के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 अफसरों को दिये निर्देश

लखनऊMay 27, 2021 / 04:18 pm

Hariom Dwivedi

CM Yogi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। मरीजों का रिकवरी रेट सुधर रहा है और पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को जरूरी निर्देश दिये हैं। साथ ही दवाओं की उपलब्धता, कोविड टीकाकरण, आक्सीजन के उत्पादन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं।
सरकार की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ट्रिपल टी (टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट) अभियान के चलते कोविड महामारी की गति मंद पड़ती जा रही है। रिकवरी रेट बढ़कर 95.4 फीसदी हो गया है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 58,270 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। 30 अप्रैल की सक्रिय मरीजों की संख्या 310783 थी। बीते 27 दिन में संक्रमितों की संख्या में 81.6 फीसदी गिरावट आई है। सूबे में अब तक करीब पांच करोड़ लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर मात्र 01 फीसदी रही।
ब्लैक फंगस की जरूरी दवाओं की उपलब्धता
सरकारी की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में उपयोगी माने जा रहे एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन के अतिरिक्त विशेषज्ञों ने दो टैबलेट को भी कारगर पाया है। चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करते हुए इन टैबलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी सहित जहां कहीं भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो रहा है, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग यहां के सभी अस्पतालों के सतत सम्पर्क में रहें, कहीं भी उपयोगी दवाओं का अभाव न हो।
जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
यूपी के सभी जनपदों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में इस संबंध विशेष कार्यवाही तेज करने के भी निर्देश दिये गये हैं। मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। इसके अलावा सभी जिलों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके संचालन के लिए एनेस्थेटिक और तकनीशियन की तैनाती भी की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की तर्ज पर स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग में भी अभियान चला कर व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये हैं।
मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग
यूपी में कुल 34,805 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। इनकी जरूरतों रा ध्यान रखने और इनसे लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं। निगरानी समितियों के माध्यम से होम आइसोलेशन के मरीजों और जरूरत के अनुसार उनके परिजनों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने और मेडिकल किट वितरण व्यवस्था की सतत मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन और आइसीसीसी के माध्यम से कोरोना मरीजों/परिजनों से संवाद किया जा रहा है। अब इसी प्रकार पोस्ट कोविड मरीजों और ब्लैक फंगस की समस्या से ग्रस्त मरीजों/परिजनों से हर दिन संवाद करने का निर्देश दिया गया है।
जिलों में 400 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत
प्रदेश में तेजी से सामान्य होती स्थितियों के बीच ऑक्सीजन की मांग में कमी भी आई है। ऑक्सीजन ऑडिट से वेस्टेज रोकने में बहुत सहायता मिली है। विगत 24 घंटे में 572 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई, इसमें 326 एमटी रीफिलर को उपलब्ध कराई गई। ऑक्सीजन उपलब्धता को देखते हुए औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन उपयोग की अनुमति देने और औद्योगिक गतिविधियों को सामान्य रूप से क्रियाशील रखने के निर्देश दिये गये हैं। भविष्य की आवश्यकता के देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 400 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये गए हैं, इनमें से 55 क्रियाशील हो चुके हैं।
कोविड टीकाकरण पर फोकस
प्रदेश में 1,70,75,158 कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। बीते 24 घंटों में 1,51,574 को और अब तक इस 15,13,293 लोगों को टीका कवर मिल चुका है। एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण होगा। इसके अलावा जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, प्राथमिकता के साथ उनका टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा न्यायिक सेवा के लोगों, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण हेतु 02-02 केंद्र सभी जिलों में बनाने के निर्देश दिये गये हैं। शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, बैंक कर्मी आदि का टीकाकरण शीघ्रता से कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
विशेषज्ञों के निर्देश पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के संबंध में प्रो-एक्टिव नीति अपनाई जा रही है। सभी मेडिकल कॉलेजों में पीआईसीयू और एनआईसीयू की स्थापना को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के स्तर से इसकी दैनिक मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिये गये हैं।
कम्युनिटी किचन की संख्या बढ़ाने के निर्देश
सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अभी तक 485 सामुदायिक भोजनालय क्रियाशील हैं। इनकी संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। कंटेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए, जिससे आम जनता को आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति होती रहे।

Hindi News / Lucknow / Corona Pandemic : यूपी में कम हुई कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट बढ़ा, सीएम ने टीम-9 को दिये ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.