लखनऊ

सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर, 13 जिलों में 40 से अधिक स्थानों पर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर ग्राउंड जीरो पर हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से अब तक लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा और मथुरा का किया दौरा।

लखनऊMay 16, 2021 / 06:04 pm

Rahul Chauhan

ळखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से ही लोगों की मदद के लिए लगातार ग्राउंड जीरो (ground zero) पर हैं। सीएम योगी कोरोना की दूसरे लहर (coronavirus) में गाउंड जीरो पर उतरने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने अब तक नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद सहित 13 जिलों का निरीक्षण (inspection) किया है और करीब 40 स्थानों पर पहुंच चुके हैं। वह फिर दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वेस्ट यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ पहुंचे। सोमवार को वह सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले का दौरा करेंगे। वह ग्राउंड जीरो पर जनप्रतिनिधियों से फीड बैक ले रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं। इसके अलावा भौतिक निरीक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। इस दौरान सीएम योगी ने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें
Noida पहुंचे सीएम Yogi Adityanath, दो दिन में पांच जिलों का करेंगे दौरा, देखें पूरा कार्यक्रम

दरअसल, सीएम योगी कोरोना की पहली लहर से ही टीम 11 के अधिकारियों के साथ रोजाना समीक्षा बैठक कर रणनीति बनाते रहे हैं। इस बार कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने टीम 11 की जगह टीम 9 बनाई है और कोरोना से जुड़े हर कार्य के लिए शासन स्तर पर भी जिम्मेदारी तय की है। उन्होंने कई बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले स्तर पर अफसरों को शासन के दिशा निर्देशों को अमल में लाने के लिए आदेश दिए हैं। अब वह ग्राउंड जीरो पर उतर कर शासन के दिशा निर्देर्शों को लेकर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे हैं।
30 अप्रैल से लगातार दौरे पर

सीएम योगी कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट फुट पर हैं। वह 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन में रहते हुए रोजाना न सिर्फ अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की, बल्कि समाज के विभिन्न तबकों के साथ वर्चुअली संवाद कार्यक्रम भी जारी रखा। 30 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह ग्राउंड जीरो पर उतर गए और लखनऊ में उन्होंने डीआरडीओ की ओर से बनाए गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री योगी से सीख लेनी चाहिए : सिद्धार्थनाथ सिंह

37 साल में पहली बार एएमयू पहुंचा प्रदेश का मुखिया

सीएम योगी लखनऊ के अलावा मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा और मथुरा का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने गांवों में भौतिक निरीक्षण कर लोगों से उनके स्वास्थ्य और दवाइयों आदि की जानकारी भी ली है। अलीगढ़ में तो 37 साल बाद प्रदेश का मुखिया पहली बार अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी में पहुंचा था।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर, 13 जिलों में 40 से अधिक स्थानों पर पहुंचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.