लखनऊ

मां गंगा के उद्धार का संगम बनेंगे उत्तर प्रदेश के जिले, सीएम योगी यहां से करेंगे अपनी यात्रा की शुरुआत

– 27 जनवरी से सीएम योगी बिजनौर सबलगढ़ से करेंगे गंगा यात्रा का शुभारंभ
– 30 या 31 जनवरी को कानपुर में होगा समागम

लखनऊJan 08, 2020 / 06:06 pm

Karishma Lalwani

मां गंगा के उद्धार का संगम बनेंगे उत्तर प्रदेश के जिले, सीएम योगी यहां से करेंगे अपनी यात्रा की शुरुआत

लखनऊ. नमामि गंगे (Namami Gange) की योजना में गंगा में गंदगी की रोकथाम के बीच अब इसके किनारे के दिन भी बहुरने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार गंगा की निर्मलता और स्वच्छता को लेकर गंगा यात्रा निकालने वाली है। 27 जनवरी को बिजनौर के सबलगढ़ से प्रारंभ होने वाली गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करीब 15 घंटे महाभारत की धरती हस्तिनापुर में गुजारेंगे। शाम करीब छह बजे मुख्यमंत्री हस्तिनापुर की सीमा मे प्रवेश करेंगे। यहां वे हस्तिनापुर के जम्बूद्वीप में रात्री विश्राम करेंगे। उसके बाद मखदूमपुर में भव्य गंगा आरती में शरीक होंगे।
शासन से सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने मुख्यमंत्री की गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम के तहत बिजनौर के सबलगढ़ से मुख्यमंत्री योगी गंगा पूजन के दौरान गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे हस्तिनापुर की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां दोपहर 12 बजे जनसभा का आयोजन होगा। इसके बाद शाम को गंगा आरती का कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री भव्य गंगा आरती करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। बिजनौर, मेरठ के बाद मुख्यमंत्री की गंगा यात्रा का अगला स्टॉप हापुड़ जिले का गढ़मुक्तेश्वर होगा।
28 जनवरी की सुबह 8.30 बजे मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना कर गंगा यात्रा के साथ गढ़मुक्तेश्वर प्रस्थान कर जाएंगे। सुबह 11 बजे गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने का कार्यक्रम है। उसके बाद वे दोपहर 12.45 बजे अमरोहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। अगला पड़ाव बुलन्दशहर के अनूपशहर में होगा, जहां ढाई बजे पहुंचेंगे। उसके बाद गंगा यात्रा बुलंदशहर के राजघाट पहुंचेंगी। शाम साढ़े पांच बजे नरौरा के वशीघाट में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। फिर 29 जनवरी को यात्रा शुरू होगी। गंगा यात्रा का समागम 30 या 31 जनवरी को कानपुर में होगा।
कमियां दुरुस्त करने में लगे अधिकारी

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम अनिल ढींगरा व सीडीओ ईशा दुहन ने हस्तिनापुर का जायजा लिया। वहीं, गंगा यात्रा को लेकर पीडब्लूडी, पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग आदि विभागों के अधिकारी भी गांव-गांव पहुंचकर कमियों को दुरुस्त करने में लगे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत बंद: कहीं कडाके की ठंड में हुआ विरोध, कहीं हालात रहे सामान्य, जानें कहां क्या रहा असर

Hindi News / Lucknow / मां गंगा के उद्धार का संगम बनेंगे उत्तर प्रदेश के जिले, सीएम योगी यहां से करेंगे अपनी यात्रा की शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.