मुख्यमंत्री ने मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए, जो लोग मास्क न पहनने पर दूसरी बार पकड़े जाएं, उनकी फोटो सार्वजनिक करने और 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में बढ़ते मामले को देखते हुए संभावना थी कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन लग सकता है, मगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि यूपी में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा। उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के साथ ही 25 से अधिक शहरों में रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू पहले से ही लग रहा है। उसे 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। सोमवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने इसका संकेत दिया। उन्होने निर्देश है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती करें।
यह भी पढ़ें
सही Msak की करें पहचान, जानें- कोरोना रोकने के लिए कौन सा मास्क है सबसे बेहतर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर टीम-11 के साथ समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कोरोना के हालातों की प्रदेश की पूरी रिपोर्ट ली। इसके बाद उन्होंने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया।
जीवनरक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जीवनरक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है। रेमडेसिविर सहित किसी भी प्रकार के दवाई की कोई किल्लत नहीं है। रेमडेसिविर के 20,000 से 30,000 बॉयल आज यानी सोमवार को ही प्रदेश को प्राप्त हो जाएंगे। आने वाले तीन दिनों के भीतर रेमडेसिविर की नई खेप भी प्राप्त हो रही है। इनका वितरण पारदर्शितापूर्ण ढंग से किया है। सभी आपूर्तिकर्ताओं से संवाद स्थापित कर प्रदेश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मांग प्रेषित करें।
यह भी पढ़ें
लखनऊ सहित पूरे यूपी में दिखा लॉकडाउन का जबरदस्त असर, देखें वीडियो
समीक्षा बैठक में जारी दिशा-निर्देश
1-रेमेडेसिवर जैसी दवाओं की कालाबाज़ारी पर गैंगस्टर, एनएसए लगेगा
2-रेमेडेसिवर सहित अन्य दवाओं की कोई कमी नहीं
3 रेमेडेसिवर के 20000 से 30000 वायल मिले
4-ऑक्सीजन के उत्पादन की मंत्री करेंगे मॉनिटरिंग
5- अगले 2,3 दिनों में 220 सिलिंडर वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा।
6-बलरामपुर हॉस्पिटल में 225 बेड की जगह 700 बेड होंगी।
7-100 बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा।
8-मास्क ने लगाने पर दूसरी बार पकड़े गए तो 10000 रुपए जुर्माना, फोटो भी सार्वजनिक होगी
9- लखनऊ, बनारस,प्रयागराज में कोविड मरीजों के लिए बेड्स दोगुना।