लखनऊ

‘उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे..’ दंगाइयों को सीएम योगी की चेतावनी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि समाज को बांटना, मत और मजहब के नाम पर, ये कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके।

लखनऊOct 04, 2024 / 10:06 am

Swati Tiwari

यूपी के सीएम योगी गुरुवार को हरियाणा के कलायत में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दंगाइयों को चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि अगर दंगा किया उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे। आगे उन्होंने कहा कि कोई बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ या व्यापारी का अपहरण नहीं कर सकता, नौजवान की नौकरी के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता, क्योंकि ऐसा करने वालों की सात पीढ़ियों की पूरी संपत्ति लेकर गरीबों में वितरित कर दी जाती है। माफिया का उपचार केवल भाजपा है।

साढ़े सात साल में नहीं हुआ कोई दंगा 

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े 7 साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इससे पहले देंगे बहुत होते थे। हर दूसरे तीसरे दिन एक दंगा होता था। हम लोग आए हमने पहले दिन ही कहा कि दंगा करने वाले हो या करवाने वाले हो दोनों सुन लो अगर दंगा किया उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी माफिया को कतई बर्दाश्त मत करिए।
यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले बाहर की महंगी दवाएं न लिखें डॉक्टर, मरीजों की हाय लगेगी

योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद की सभाओं में योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाया था कि फिर से भाजपा सरकार बनी तो संविधान व आरक्षण समाप्त कर देगी। उनलोगों ने कहा था कि हर गरीब को एक लाख रुपये देंगे। कांग्रेस से पूछिए कि उनका ‘खटाखट-खटाखट’ कहां है। खटाखट-खटाखट कहने वाले राहुल गांधी मैदान छोड़कर सफाचट हो चुके हैं। कांग्रेस ने खटाखट के जरिए केवल झूठे वादे किए, क्योंकि इन्होंने देश को सफाचट किया था।

Hindi News / Lucknow / ‘उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे..’ दंगाइयों को सीएम योगी की चेतावनी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.