लखनऊ

डीजी कारागार के पद पर आईपीएस अफसरों की तैनाती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी

– UP CM Yogi Adityanath ने महानिदेशक कारागार के पद पर बदलाव को मंजूरी
– जेलों में सुधार और अनुशासन पर अंकुश लागाने के लिए आईपीएस अफसरों को पूर्ण रूप से महानिदेशक कारागार का पद देने का फैसला
 

लखनऊAug 08, 2019 / 01:11 pm

Karishma Lalwani

डीजी कारागार के पद पर आईपीएस अफसरों की तैनाती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने महानिदेशक कारागार के पद पर बदलाव को सहमति दी है। महानिदेशक कारगार का पद जल्द ही पूर्ण रूप से आईपीएस अफसरों का हो जाएगा। दरअसल, जेलों में सुधार और अनुशासन के लिए डीआईजी जेल के पद पर तैनात डीजी आनंद कुमार ने सीएम के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
साल 2000 में महानिरीक्षक कारागार का पदनाम बदलकर महानिदेशक कारागार सुधार एवं सेवाएं कर दिया गया था। महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी आईएएस अफसरों के पास ही रही। बाद में यह बात सामने आई कि जेल और पुलिस एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए जेल विभाग का प्रमुख आईपीएस अफसरों को बनाया जाए।
अनुशासनहीनता को रोकने के लिए फैसला

12 अप्रैल, 2018 को आईपीएस संवर्ण के लिए आईजी जेल की नॉन कैडर पोस्ट बनाई गई। लेकिन इस पद पर तैनात रहने वाले को विभागाध्यक्ष के अधिकार नहीं दिए गए। जेलर और डिप्टी जेलर के निलंबन और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जिम्मेदारी महानिदेशक कारागार के पास होती रही। विभाग में अनुशासनहीनता और अन्य प्रशासनिक समस्याएं खड़ी होती रहीं। इसे कंट्रोल में लाने के लिए व इस समस्या का समाधान करने के लिए महानिदेशक कारागर का पद पूर्ण रूप से आईपीएस अफसरों क दिए जाने का फैसला किया गया। इससे अनुशासनहीन जेल अधिकारियों पर लगाम लगाए जाने में आसानी होगी व जेलों में ढिलाी या अराजकता पर भी अंकुश लग सकेगा।
ये भी पढ़ें: कन्नौज का यह बुजुर्ग दम्पति सुषमा स्वराज के निधन पर हुआ भावुक, विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने की थी मदद

Hindi News / Lucknow / डीजी कारागार के पद पर आईपीएस अफसरों की तैनाती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.