लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गोमतीनगर स्थित हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उदघाटन किया। इस दौरान राज्यपाल रामनाईक भी मौजूद रहे। सीएम के साथ राज्यपाल रामनाईक, चीफ जस्टिस सहित कई न्यायाधीश कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम और राज्यपाल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
वकीलों ने राज्यपाल का अभिवादन करते हुए भारत माता के जयकारे के नारे लगाए। जिसके बाद राज्यपाल ने कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री की वापसी के बाद सुबह सवा दस बजे मुख्य न्यायाधीश की ओर से कोर्ट में रेफरेंस दिया गया। जिसके बाद पौने ग्यारह बजे से अदालतों में विधिवत न्यायिक कामकाज शुरू कर दिया गया।
पहली सुनवाई डेंगू पर
हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग के उदघाटन के बाद पहली सुनवाई आज डेंगू पर होनी है। इस पेशी में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य,विशेष सचिव शहरी आवास पेश होंगे और डेंगू को लेकर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
Hindi News / Lucknow / CM ने किया हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उदघाटन, आज डेंगू पर होगी पहली सुनवाई