कॉपी-पेस्ट कर किए हस्ताक्षर
यूपी के सीएम के सलाहकार होने का दावा करने वाले पंडित आचार्य ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के पत्र के हस्ताक्षर में भी खूब कूट संरचना की। उसने यूपी के मुख्य सचिव के हस्ताक्षर कॉपी करके फर्जी पत्र में पेस्ट कर दिए। पुलिस जांच में भी पत्र फर्जी निकला। इसमें हस्ताक्षर किसी और शासनादेश से कॉपी पेस्ट किए गए थे। पत्रांक का नंबर भी किसी अन्य आदेश का था । ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code:जनवरी से बदल जाएंगे कई नियम-कानून, यूसीसी हो जाएगी लागू