लखनऊ

टिकट दिए जाने के बाद इस प्रत्याशी ने दिया बयान, बसपा प्रमुख मायावती का जताया आभार

बहुजन समाज पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है।

लखनऊApr 09, 2019 / 04:13 pm

Abhishek Gupta

Mayawati

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें मोहनलालगंज से बसपा प्रभारी सीएल वर्मा को टिकट दिया है। सीएल वर्मा को टिकट दिए जाने से बसपाई में खुशी की लहर है, वहीं सीएल वर्मा ने भी इसके लिए बसपा का आभार जताया है। सीएल वर्मा ने कहा कि मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करने पर मैं शीर्ष नेत्रत्व का आभारी हूं। मैं लोकसभा मोहनलालगंज की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा उनके लिए संघर्षशील रहूंगा।
ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने बैठक में लिया बहुत बड़ा फैसला, भाजपा को दिया तगड़ा झटका

भाजपा पर किया हमला-

सीएल वर्मा मोहनलालगंज में लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद लगातार वहां पर सक्रिय हैं और जनता में बसपा व सपा के साथ गठबंधन को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में सीएल वर्मा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा को मौका मिला, पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी पर प्रदर्शन बहुत खराब रहा। यह चुनाव ही किसानों और नौजवानों का है। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता बहुत समझदार है सोशल मीडिया से एक खास माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है और सिर्फ भाषण देकर लोगों को गुमराह करने का सिलसिला जारी है पर हकीकत सबके सामने है। लोगों को यह स्वीकार करना पड़ेगा कि पूरे देश में बसपा-सपा गठबंधन ही भाजपा को चुनौती दे सकता है।
मोहनलालगंज पर यह हैं दूसरे दलों के प्रत्याशी-

मोहनलालगंज सीट पर सीएल वर्मा की सीधी टक्कर कांग्रेस के रमाशंकर भार्गव, भाजपा के कौशल किशोर व प्रसपा के गणेश रावत से होगी। इसी के साथ मोहनलालगंज से सभी प्रमुख दलों से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बाजी कौन मारता है।

Hindi News / Lucknow / टिकट दिए जाने के बाद इस प्रत्याशी ने दिया बयान, बसपा प्रमुख मायावती का जताया आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.