लखनऊ

नगर विकास मंत्री ने दिए ये कड़े आदेश,हो सकती हैं कार्यवाही

नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के दिशा-निर्देशन में अब तक 56 नयी नगर पंचायतों का सृजन किया जा चुका है।

लखनऊDec 08, 2020 / 08:38 pm

Ritesh Singh

general public., Urban Development Minister Ashutosh Tandon,direction , formation ,  including urbanized villages around urban local bodies

लखनऊ, वर्तमान में प्रदेश में बढ़ते शहरीकरण के दृष्टिगत मानकों को पूर्ण करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को समेकित कर नई नगर पंचायतों का गठन एवं इसी प्रकार नगरीय स्थानीय निकाय के आस-पास के शहरीकृत हुये गांवों को सम्मिलित कर नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं का सीमा विस्तार करते हुये प्रदेश के आर्थिक उन्नयन एवं जन सामान्य को उत्कृष्ट नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए नगर विकास विभाग दृढ़ संकल्पित है । नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के दिशा-निर्देशन में अब तक 56 नयी नगर पंचायतों का सृजन किया जा चुका है।
इन नव सृजित नगरीय निकायों में जनसामान्य को भूलभूत सुविधाओं यथा स्वच्छ पेयजल, मार्ग प्रकाश, सफाई, सीवर व्यवस्था एवं आधार भूत संरचनाओं को सुनिश्चित कराने के लिए ‘राज्य वित्त आयोग’ से प्राप्त धनराशि में से इन निकायों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की गयी है। नगर विकास मंत्री द्वारा इस संबंध में कई समीक्षा बैठके करते हुये शीघ्र नवसृजित नगर पंचायतों हेतु विकास के लिये धनराशि निर्गत करने के निर्देश दिये गये।
नगर विकास मंत्री के निर्देशों के कम में कुल 56 नवसृजित नगर पंचायतों के लिए राज्य वित्त आयोग की धनराशि से मासिक किश्त के रूप में लगभग कुल ₹ 20.00 करोड़ (रू0 बीस करोड़ मात्र) रूपये निर्गत किये जा रहे है इन नवसृजित पंचायतों में विकास की गति को निरन्तरता प्रदान करने के लिए इसी प्रकार सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में आगे भी इतनी मासिक किश्तें इन नगर पंचायतों को प्रदत्त की जाती रहेंगी।
इन पंचायतों में प्रशासनिक ढांचा बनाते हुये तत्काल पारदर्शी रूप से समयबद्धता के साथ इस धनराशि से विकास का कार्य कराये जाने के निर्देश नगर विकास मंत्री जी द्वारा दिये गए हैं। शहरीकरण की बढती प्रवृत्ति को दृष्टिगत रखते हुये अन्य नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के गठन एवं सीमा विस्तार की कार्यवाही प्रक्रियाधीन भी है। इससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को मूलभूत आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराते हुये उनके जीवन की गुणवत्ता स्तर में सुधार कर उसमें उन्नयन लाया जा सके।

Hindi News / Lucknow / नगर विकास मंत्री ने दिए ये कड़े आदेश,हो सकती हैं कार्यवाही

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.