योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान कहा था यह
योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की जनसभा में कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा-बसपा का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है। इसके साथ ही योगी ने अपने भाषण में कहा था कि मायावती सिर्फ मुस्लिम मतदाताओं का वोट चाहती हैं। मायावती ने मुस्लिमों के लिए वोट मांगा हैं। मुस्लिमों से कहा है कि वह सिर्फ गठबंधन के लिए वोट करें और अपना वोट बंटने न दें। अब हिंदुओं धर्म के लोगों के पास भाजपा के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।
मायावती की मुसलमानों से सीधी अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने देवबंद की रैली में मुसलमानों से वोट के लिए सीधी अपील की थी। वहां पर कहा था कि मुस्लिम किसी के भी बहकावे में आकर अपने वोट बर्बाद न होने दें। बसपा उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहान के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।
इसके साथ ही गठबंधन के मंच से सहारनपुर के मुसलमानों को बार-बार सचेत करते हुए कहा था कि किसी भी सूरत में अपने वोट को बंटने न दें। कांग्रेस इस लायक नहीं है कि वो बीजेपी का मुकाबला कर सके। जबकि महागठबंधन के पास सबसे मजबूत आधार है। इसलिए एकजुट होकर गठबंधन को वोट करें।
योगी और मायावती की बढ़ी मुसीबत
चुनाव आयोग ने सीएम योगी और मायावती के इन्हीं भाषणों को लेकर नोटिस जारी किया है और 24 घंटे में जवाब देने के निर्देश दिए हैं कि उन्होंने अपने भाषणों में इस तरह के बयान क्यों दिए इसके पीछे उनका क्या मकसद था। चुनाव आयोग के इस कदम के उठाने से दोनों नेताओं मुश्किलें बढ़ गई हैं।