एक स्कूल में 500 छात्र-छात्राओं की होगी व्यवस्था शासन ने सभी विद्यालयों के निर्माण के लिए 12 एकड़ की जमीन आवंटित की है। कानपुर में बिल्हौर में इसका निर्माण किया जा रहा है। इन स्कूलों में 500 लड़के और 500 लड़कियों की पढ़ाई और रहने की व्यवस्था होगी। सारी फंडिंग की व्यवस्था सेस की धनराशि से करने का फैसला किया गया है। सेस की फंडिंग की देखरेख सन्निर्माण कल्याण कर्मकार बोर्ड कर रहा है। श्रमायुक्त शकुंतला गौतम ने विद्यालयों के लिए कमेटी बनाई है।
यह भी पढ़े –
सरकारी छात्रों की ड्रेस का आया पैसा, बैंकों ने अपने लोन में काट ली किस्त अगले सत्र से बच्चों की शुरू हो जाएगी पढ़ाई राज्य समन्वयक श्रम विभाग सैय्यद रिजवान अली के अनुसार अटल आवासीय विद्यालयों को अगले सत्र से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कई मंडलों में विद्यालयों का निर्माण अंतिम चरण में है। सीबीएसई से सम्बद्धता होगी। श्रमायुक्त की मंशा के तहत इन विद्यालयों से भावी होनहारों की पीढ़ी सूबे को मिलेगी।