पांच स्थानों पर ट्रायल दरअसल, कोरोना से बच्चों के बचाव के लिए तैयार वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल के नतीजों के साथ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) से दूसरे फेज की अनुमति मांगी गई थी। अनुमति के बाद आईसीएमआर ने देश भर में 450 बच्चों में वैक्सीन को लेकर ट्रायल शुरू किया। सबसे पहला ट्रायल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) में हुआ। अब बाद कानपुर समेत देश के पांच अन्य स्थानों पर ट्रायल किया जाएगा। इनमें एम्स दिल्ली, एम्स पटना, बेलगाम और निजाम इंस्टीट्यूट हैदराबाद शामिल हैं।
स्वास्थ्य चेक कर लगाएंगे वैक्सीन प्रखर हॉस्पिटल में वैक्सीन ट्रायल के चीफ गाइड डॉ. जेएस कुशवाहा ने कहा कि बच्चों में वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार से शुरू हो चुका है। शुरुआती दिनों में 50 बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। पहले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। स्वस्थ बच्चों का ही एंटीबाडी जांच के लिए रक्त का सैंपल और आरटीपीसीआर जांच के लिए थ्रोट और नेजल स्वाब लेकर आईसीएमआर की लैब में भेजा जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होगी। पहले दिन 12 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। अब उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।