International Yoga Day 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग करो, निरोग रहो
लखनऊ•Jun 21, 2023 / 02:02 am•
Ritesh Singh
योग, भारतीय मनीषा का विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार, जिससे प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को परिचित कराया।
योग स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण का माध्यम।
मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने करने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग, भारतीय मनीषा का विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को परिचित कराया है।
प्रारम्भ से ही योग हमारी सनातन परम्परा का अभिन्न अंग रहा है।
योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य योग के स्वाभाविक परिणाम हैं। योग स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण का माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक रूप से आयोजन किया गया है।
15 जून से 21 जून, 2023 तक ‘योग सप्ताह’ मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग सम्पूर्ण जीवन पद्धति है।
शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य योग के स्वाभाविक परिणाम हैं।
योग को अपने जीवन में लाए, जिससे निरोगी काया हमेशा बनी रहे
मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की योग करें निरोग रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / 9th International Yoga Day: मुख्यमंत्री ने योग दिवस की दी बधाई, किया योग, देखें तस्वीरें