उससे जबर्दस्ती रिजाइन तक ले लिया गया है। गौरतलब है कि संक्रमित इससे पहले 1076 में कार्यरत था, पहली महिला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद surevin कम्पनी के जिम्मेदारों को भी सचेत किया था। संक्रमित व उसके कई सहकर्मियों से जिम्मेदारों ने 5 लोगों से जबर्दस्ती रिजाइन भी ले लिया था। यह सब होने पर किसी और ने हिम्मत नहीं जुटाई आवाज उठाने की। संक्रमित ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दूं कि जिस दिन संक्रमित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए। इस मामले का खुलासा किया था। उसी दिन उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी और जिसके बाद से वो हॉस्पिटल में है। आज इस सूचना पर संक्रमित ने फिर से वीडियो जारी करते हुए लापरवाह कम्पनी व उसके कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।