scriptआचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2014 एफआईआर 92.77 करोड़ कैश बरामद | Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla Press | Patrika News
लखनऊ

आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2014 एफआईआर 92.77 करोड़ कैश बरामद

नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 44.20 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 17,262 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 39.92 करोड़ रुपये मूल्य की 391 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 85.43 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

लखनऊFeb 28, 2022 / 11:48 pm

Ritesh Singh

आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2014 एफआईआर 92.77 करोड़ कैश बरामद

आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2014 एफआईआर 92.77 करोड़ कैश बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,27,82,050 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 96,22,160 एवं निजी स्थानों से 31,59,943 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,40,527 पोस्टर के 41,34,775 बैनर के 31,81,331 तथा 16,65,474 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,72,126 पोस्टर के 13,95,644 बैनर के 9,10,681 तथा 5,81,492 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,95,756 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 70 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये।
अब तक 631 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2080 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,85,819 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2014 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 19 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9905 शस्त्र, 10,247 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 324 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 92.77 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.29 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 56.26 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 20,72,743 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 44.20 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 17,262 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 39.92 करोड़ रुपये मूल्य की 391 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 85.43 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

Hindi News / Lucknow / आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2014 एफआईआर 92.77 करोड़ कैश बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो