यह भी पढ़ें
MahaKumbh 2025: अमृत कलश के दर्शन से श्रद्धालुओं को मिलेगा दिव्य अनुभव, सेल्फी प्वाइंट बनेगा आकर्षण का केंद्र
मंत्री शर्मा ने छठ पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह आस्था का महापर्व है, जहां लाखों श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपनी मुरादें पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन संस्कृति मजबूत हो रही है, जिससे लोग पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पर्वों को मना रहे हैं। इस बार लखनऊ नगर निगम ने अपनी सीमा में 88 छठ पूजा स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं करने की तैयारी की है। यह भी पढ़ें
TB उन्मूलन में उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग: Yogi Government ने टीबी नोटिफिकेशन में मारी बाजी, महाराष्ट्र और बिहार पीछे
मंत्री शर्मा और महापौर खर्कवाल ने छठ पूजा के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और लोगों से अपील की कि वे स्वच्छ, सुरक्षित, जीरो-वेस्ट और प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाएं, साथ ही गोमती नदी की स्वच्छता बनाए रखें।प्रमुख निर्देश
ए.के. शर्मा ने सुनिश्चित किया कि सभी पूजा घाटों पर साफ-सफाई हो और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो। कूड़े-कचरे को नियंत्रित करने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, घाटों में अर्पण कलश बनाकर पूजा सामग्री को जल में प्रवाहित होने से रोकने का निर्देश दिया गया। घाटों को सौंदर्यीकरण के जरिए भव्य बनाने की योजना है ताकि श्रद्धालुओं को खुशी और शांति का अनुभव हो। डेंगू और मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग और चूने का छिड़काव कराया जाए। यह भी पढ़ें
UP Police Constable Bharti Result: 25 सवाल निरस्त, अंतिम उत्तर कुंजी जारी; 15 नवंबर के बाद आएगा रिजल्ट
सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं
मंत्री ने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर जलकुंभी न दिखे और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग की जाए। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित हो। जीरो वेस्ट पर्व की दिशा में कदम उठाए जाएं और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएं। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। श्रद्धालुओं के लिए साइनेज लगाए जाएं। यह भी पढ़ें