भारत में ही आप सस्ती शराब का लुत्फ उठा सकते हैं। भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर आपको शराब पानी की तरह बिकती हुई दिखेगी। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको अपने बजट को देखने की जरूरत नहीं है। किंगफिशर, हंटर, 100 थाउजेंड जैसे बियर आपको कम दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा भारत के अधिकांश हिस्सों में मिलने वाली शराब तो 50 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें
कोविड ट्रीटमेंट पर टैक्स छूट मगर दवाओं का खर्च हो गया महंगा, निवेश पर भी कटौती, हाईवे पर देना होगा ज्यादा टैक्स, जानें और क्या हुए बदलाव
115 रुपये की 700 एमएल बोतल दिल्ली के ठेकों पर आज से दो माह पहले 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ शराब बिक रही थी। वर्तमान में दर इससे आगे पीछे है। शिवस रीगल (Chivas Regal) की एक बोतल 1,890 रुपये मिल रही है। जबकि शिवस रीगल का एमआरपी 2,920 रुपये है। ग्लेनलाइवेट (Glenlivet) जैसे प्रीमियम ब्रांड की 700 एमएल वाली बोतल 115 रुपये की मिल रही है, जबकि एमआरपी 7,415 रुपये है। यह भी पढ़ें