जनवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्बल व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लाउट हाउस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना के तहत देश भर में मकान बनाए जा रहे हैं। इसके लिए लखनऊ, चेन्नई, राजकोट, अगरतला, रांची, राजकोट और इंदौर का चयन किया गया है।
सरिया, सीमेंट और मौरंग महंगी, ईंट-गिट्टी और बालू के भी दाम चढ़े, जानें Building Materials के भाव
लॉटरी से होगा लाभार्थियों का चयन
यूपी आवास विकास के अफसरों के मुताबिक, लखनऊ में अवध विहार आवासीय परियोजना के सेक्टर पांच में लाइट हाउस मकानों का निर्माण किया जाएगा। परियोजना में पात्र आवंटियों की संख्या अधिक अधिक होने पर लाभार्थियों का चयन लॉटरी के द्वारा किया जाएगा।
लाइट हाउस परियोजना में आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के लिए 5000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। मकान आवंटित होने के बाद आवेदक को महीने भर के अंतराल में 45 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद चार तिमाही किस्तों यानी साल भर में 1.19 लाख रुपये जमा करने होंगे।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 10वीं पास युवाओं को बिना गारंटी मिलता है 25 लाख तक लोन
12.58 लाख के फ्लैट 5.26 लाख रुपए में मिलेंगे
लाइट हाउस परियोजना के तहत लखनऊ में 13 मंजिला टावर बनाया जाएगा। एक फ्लैट की कीमत 12.58 लाख रुपये होगी। सब्सिडी के तहत लाभार्थियों को यह 5.26 लाख रुपए में दिये जाएंगे। नई तकनीक से तैयार होने वाले इन फ्लैट्स की उम्र 50 साल होगी।
आवास विकास के अफसरों के मुताबिक, नई तकनीकी के तहत बनाने वाले मकानों की लागत कम आएगी, क्योंकि पहले से फैक्ट्रियों में तैयार होने वाले बीम, कॉलम और पैनल इन मकानों में इस्तेमाल होंगे। योजना में बनने वाले फ्लैट का कॉरपोरेट एरिया 34.50 वर्ग मीटर और सुपर एरिया 38.38 वर्ग मीटर होगा।