scriptबागपत से जयंत चौधरी नहीं इस नेता पर रालोद खेलेगी दांव! जाट-गुर्जरों को एक साथ साधने का है मास्टरप्लान | Charu Chaudhary can replace Jayant Chaudhary from Baghpat seat | Patrika News
लखनऊ

बागपत से जयंत चौधरी नहीं इस नेता पर रालोद खेलेगी दांव! जाट-गुर्जरों को एक साथ साधने का है मास्टरप्लान

Baghpat Seat in Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो चुके हैं और इस बात की औपचारिक घोषणा भी हो चुकी है। बीजेपी ने रालोद को दो सीटें दी हैं। और अब चर्चा यह है कि बागपत सीट से जयंत खुद उम्मीदवार न हो कर इस नेता को आगे ला सकते हैं।
 

लखनऊMar 04, 2024 / 11:41 am

Aniket Gupta

baghpat_seat_in_lok_sabha_election_2024_rld-bjp.png

Baghpat Seat in Lok Sabha Election 2024

Baghpat Seat in Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। जिसमें सहयोगी दलों के लिए 5 सीटें छोड़ने का ऐलान किया। सहयोगी दलों में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पार्टी अहम रोल अदा करती है और उसी को देखते हुए बीजेपी ने रालोद को 2 सीटों का गिफ्ट दिया है। वेस्ट यूपी की राजनीति में जयंत चौधरी की अच्छी पकड़ है। और भाजपा इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए रालोद के साथ गठबंधन में आई, जिसकी औपचारिक घोषणा हो बीते दिन हो चुकी है।
बता दें, रालोद के खाते में बिजनौर व बागपत सीट गई हैं। ऐसे में अब दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह खुद बागपत लोकसभा सीट (Baghpat Seat in Lok Sabha Election 2024) से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि वह खुद राज्यसभा सदस्य बने रह सकते हैं और पत्नी चारू चौधरी को बागपत हॉट सीट से चुनावी मैदान में उतार सकते हैं।
बागपत सीट के इतिहास और चुनावी समीकरण की बात करें तो साल 1998 को छोड़कर साल 2014 तक लगातार इस सीट पर किसानों के बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और उनके परिवार का कब्जा रहा है। साल 1977 में चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) ने पहली बार इस सीट से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। और उनके बाद 1989 में उनके बेटे चौधरी अजित सिंह ने उनकी विरासत को कायम रखते हुए यहां से जीत दर्ज की और वह 1997 तक सांसद बनें रहे।
यह भी पढ़ें

रायबरेली छोड़ इस सीट से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने अंतिम मौके पर बदली रणनीति

1998 में उलटफेर की स्थिति हुई और सोमपाल शास्त्री ने उनको पटकनी दे दी। इसके बाद 1999 में हुए चुनाव में अजित सिंह ने दुबारा जीत हासिल की और 2014 तक लगातार सीट को अपने पाले में रखा। फिर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सत्यपाल सिंह ने उनको हराया और यह सीट दो बार से लगातार बीजेपी के खाते में है। इस तरह इस सीट की विरासत ज्यादातर जयंत और उनके परिवार ने संभाली है। इसलिए बागपत को उनकी पैतृक सीट मानते हुए बीजेपी ने जयंत पर भरोसा जताया है। चर्चा है कि यहां से जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary in Lok Sabha Election) इस बार अपनी पत्नी चारू चौधरी को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। सूत्रों के अनुसार यदि चारू इस सीट से चुनाव नहीं लड़ती हैं तो किसी पुराने जाट नेता को मौका दिया जा सकता है। फिलहाल, रालोद की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस मुद्दे पर अभी रालोद में मंथन हो रहा है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर खेला दांव, कई उम्मीदवार लगाएंगे हैट्रिक तो कई जीत का सिक्सर


वहीं रालोद के खाते में दूसरी लोकसभा सीट (Bijnor Lok Sabha Seat) के रूप में बिजनौर है। वहां पर भी प्रत्याशी के चेहरे को लेकर रालोद में तैयारीयां चल रही हैं। चूंकि बिजनौर सीट पर गुर्जर वोटरों की संख्या अधिक है तो ऐसा माना जा रहा है कि बिजनौर से गुर्जर चेहरे पर दांव खेला जा सकता है।
 

Hindi News / Lucknow / बागपत से जयंत चौधरी नहीं इस नेता पर रालोद खेलेगी दांव! जाट-गुर्जरों को एक साथ साधने का है मास्टरप्लान

ट्रेंडिंग वीडियो