scriptChardham Yatra:केदारनाथ के कपाट कल होंगे बंद, गंगोत्री धाम के आज | Chardham Yatra: Kedarnath's doors will be closed tomorrow, Gangotri's today | Patrika News
लखनऊ

Chardham Yatra:केदारनाथ के कपाट कल होंगे बंद, गंगोत्री धाम के आज

Chardham Yatra:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब संपन्न होने की कगार पर है। शीतकाल के लिए आज विधि-विधान के साथ गंगोत्री धाम के कंपाट बंद हो जाएंगे। कल यानी रविवार को भैयादूज पर ज्योर्तिंलिग बाबा केदारनाथ के कपाट भी छह माह के लिए बंद हो जाएंगे। भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे। उसके साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह संपन्न हो जाएगी।

लखनऊNov 02, 2024 / 10:54 am

Naveen Bhatt

The doors of Kedarnath Dham will be closed tomorrow for winter

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल बंद हो जाएंगे

Chardham Yatra:शीतकाल के चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब संपन्न होने की ओर है। आज विधि-विधान के साथ सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद होने जाएंगे। इसके बाद रविवार को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ मंदिर में कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर रविवार सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इससे पहले बीते मंगलवार को श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट बंद किए गए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक केदारनाथ मंदिर को कपाट बंदी के लिए 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

ऊखीमठ में विराजेंगे बाबा केदार

कपाट बंद होने के बाद शीतकाल में ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार के दर्शन होंगे। 17 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे हैं। श्री गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को बंद होंगे। जबकि जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट केदारनाथ मंदिर के साथ तीन नवंबर को बंद होंगे। इसके अलावा पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट चार नवंबर और द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।

Hindi News / Lucknow / Chardham Yatra:केदारनाथ के कपाट कल होंगे बंद, गंगोत्री धाम के आज

ट्रेंडिंग वीडियो