यह भी पढ़े – छह साल के बेटे से पिता ने साइन कराया एग्रीमेंट, इतनी बड़ी-बड़ी रख दी शर्तें
क्या है अरण्य की कहानी
विनोद नागर का कहना है कि उनकी फिल्म जंगल और इंसानो के रिश्तो पर आधारित है। असल मे वन्य जीवों के लिए तब मुश्किलें आना शुरू हो जाती हैं, जब इंसान जानवरों के बीच पहुंचना शुरू कर देते है। उन्होंने कहा कि यह खास मौका है जब किसी वेबसीरीज फिल्म की शूटिंग के लिए किसी फिल्म मेकर ने चंबल के खूबसूरत बीहडो को पसंद किया है ।
क्या है अरण्य की कहानी
विनोद नागर का कहना है कि उनकी फिल्म जंगल और इंसानो के रिश्तो पर आधारित है। असल मे वन्य जीवों के लिए तब मुश्किलें आना शुरू हो जाती हैं, जब इंसान जानवरों के बीच पहुंचना शुरू कर देते है। उन्होंने कहा कि यह खास मौका है जब किसी वेबसीरीज फिल्म की शूटिंग के लिए किसी फिल्म मेकर ने चंबल के खूबसूरत बीहडो को पसंद किया है ।
चंबल घाटी को बोलते हैं फिल्मलैंड
चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम का कहना है कि एक दौर ऐसा आया जब देश में बनने वाली हर चौथी फिल्म की कहानी या लोकेशन चंबल घाटी होती रही है। इसी वजह से चंबल घाटी को फिल्मलैंड कहा जाता है। जमींदारों के अत्याचार, आपसी लड़ाई और जर-जोरू और जमीन के झगड़ों को लेकर 1963 में आई फिल्म ‘मुझे जीने दो’ के बाद इस विषय पर सत्तर के दशक में बहुत सारी फिल्में, चंबल के बीहड़ और बागियों को लेकर बनीं।
चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम का कहना है कि एक दौर ऐसा आया जब देश में बनने वाली हर चौथी फिल्म की कहानी या लोकेशन चंबल घाटी होती रही है। इसी वजह से चंबल घाटी को फिल्मलैंड कहा जाता है। जमींदारों के अत्याचार, आपसी लड़ाई और जर-जोरू और जमीन के झगड़ों को लेकर 1963 में आई फिल्म ‘मुझे जीने दो’ के बाद इस विषय पर सत्तर के दशक में बहुत सारी फिल्में, चंबल के बीहड़ और बागियों को लेकर बनीं।
चंबल में शूट हुईं ये हिट फिल्में व सीरीज
इनमें डाकू मंगल सिंह -1966, मेरा गांव मेरा देश-1971, चम्बल की कसम-1972, पुतलीबाई-1972, सुल्ताना डाकू-1972, कच्चे धागे-1973, प्राण जाएँ पर बचन न जाए-1974, शोले-1975, डकैत-1987, बैंडिट क्वीन-1994, वुंडेड -2007, पान सिंह तोमर-2010, दद्दा मलखान सिंह और सोन चिरैया-2019 आदि हैं।
इनमें डाकू मंगल सिंह -1966, मेरा गांव मेरा देश-1971, चम्बल की कसम-1972, पुतलीबाई-1972, सुल्ताना डाकू-1972, कच्चे धागे-1973, प्राण जाएँ पर बचन न जाए-1974, शोले-1975, डकैत-1987, बैंडिट क्वीन-1994, वुंडेड -2007, पान सिंह तोमर-2010, दद्दा मलखान सिंह और सोन चिरैया-2019 आदि हैं।