(Chaitra Navratri 2021) कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2021) सुबह 7:21 से 8:46 तक (Chaitra Navratri 2021) जो लोग किसी कारणवश इस समय स्थापना न कर पाए। वह अभिजीत मुहूर्त यानी मध्यान्ह 11:36 से 12:24 बजे के बीच कलश स्थापना कर सकते हैं। (Chaitra Navratri 2021) 20 अप्रैल को महाष्टमी का और 21 अप्रैल को नवमी का हवन होगा।
( Shailputri 2021 )पहला दिन मां शैलपुत्री ( Shailputri 2021 )13 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरुआत हैं। नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है। (Shailputri) इस दिन कलश स्थापना यानी घटस्थापना की जाती है। (Shailputri) मां शैलपुत्री की पूजा करने से व्यक्ति पर मां का आशीर्वाद बना रहता है। पंडित शक्ति मिश्रा ने कहाकि पहले दिन से ही माँ शैलपुत्री की उपसना शुरू करिये कलश स्थापना के साथ और माँ से प्रार्थना कर अपनी दिक़्क़तों को कहिये और अपनी पूजा को अपनी ताकत अनुसार पूरी करिये।