केंद्र की 16 योजनाओं में रोजगार शनिवार को राजधानी लखनऊ में ‘उभरते सितारे फंड’ लॉन्च किया गया। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता के साथ-साथ कर्मचारी के पीएफ हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दीं, लेकिन उन्हें औपचारिक क्षेत्र में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए फिर से बुलाया गया है। इन इकाइयों का ईपीएफओ में पंजीकरण होने पर ही कर्मचारियों को यह सुविधा दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर किसी जिले में औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले 25 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक अपने मूल शहर लौटे हैं, तो उन्हें केंद्र की 16 योजनाओं में रोजगार दिया जाएगा।