लखनऊ

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दिया ये आदेश, अब इस तरह होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रित एजेंसी बनाने का फैसला किया है।

लखनऊSep 04, 2020 / 12:44 pm

Karishma Lalwani

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दिया ये आदेश, अब इस तरह होगी परीक्षा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रित एजेंसी बनाने का फैसला किया है। यह एजेंसी सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए परीक्षाएं करवाएगी। इन एजेंसियों पर परीक्षा कराने के साथ-साथ रिजल्ट जारी करने की जिम्मेदारी होगी। इसका फायदा विभिन्न विभागों को मिलेगा जिन पर परीक्षा आयोजित कराने की ज़िम्मेदारी रहती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित और समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दफ्तरों को समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए। साथ ही किसी भी विभाग में पत्रावलियां सात दिन से ज्यादा समय तक लंबित न रहें। अगर किसी की लाइब्रेरी में तीन दिन से अधिक समय तक पत्रावली लंबित रहती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 10 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा पर संकट, कंटेनमेंट जोन में आने वाले ये छात्र नहीं दे पाएंगे एग्जाम

Hindi News / Lucknow / सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दिया ये आदेश, अब इस तरह होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.