उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज परम श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान सार्थक हुआ। गृह मंत्री द्वारा राज्यसभा में आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पत्र पेश करने के लिए धन्यवाद। देश के लिए आज सबसे बड़ी ख़ुशी का दिन है। बलरामपुर सदर से भाजपा विधायक पलटूराम ने इसे एक साहसिक निर्णय करार देते हुये पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। बागपत से भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि कश्मीर पर जो संकल्प लिया था, जो सपना देखा था आज उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया है। कानपुर शहर में रह रहे कश्मीरी पंडित परिवारों में भी खुशी का माहौल है। कश्मीरी पंडित एसोसिएशन ने इसे एतिहासिक फैसला बताया है। सचिवालय में अधिकारी से लेकर कर्मचारियों के बीच कश्मीर का ही मुद्दा छाया रहा।
यह भी पढ़ें
Article 370 हटने पर जश्न का माहौल, भांगड़ा नृत्य पर जमकर झूमे लोग, देखें सेलिब्रेशन का वीडियो अयोध्या सहित यूपी में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डे की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई। सचिवालय, विधानसभा और सीएम आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं, खतरे को देखते हुए यूपी पुलिस के साथ पीएसी जवानों की तैनाती भी की गई। सावन मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
…और खुश हो गया लखनऊ का कश्मीरी मोहल्ला
लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में भी लोगों में जश्न का माहौल था। लोग वहां मिठाई बाट रहे थे। एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। कल्लन मेहताब ने मिठाई खिलाते हुए कहा अम्मीजान अब हम वहां भी प्लाटिंग करेंगे। काफी लम्बे अरसे पहले कश्मीर से भगाए गए तमाम हिन्दू और मुसलमानों को लखनऊ में अलग अलग बसाया गया था। यहां का कश्मीरी मोहल्ला भी इसी का एक हिस्सा है। यह बात दूसरी है कि लम्बे समय से यहां रह रहे परिवार अब लखनऊ आ भले ही हो गए हों, लेकिन दिल से वे अभी कश्मीरी हैं। रियल स्टेट में प्लाटिंग का धंधा करने वाले कल्लन मेहताब भी इसीलिए खुश हैं कि उनके पूर्वज जिस जमीन को छोड़कर आए थे अब वे वहां जमीन का कारोबार कर पाएंगे।
लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में भी लोगों में जश्न का माहौल था। लोग वहां मिठाई बाट रहे थे। एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। कल्लन मेहताब ने मिठाई खिलाते हुए कहा अम्मीजान अब हम वहां भी प्लाटिंग करेंगे। काफी लम्बे अरसे पहले कश्मीर से भगाए गए तमाम हिन्दू और मुसलमानों को लखनऊ में अलग अलग बसाया गया था। यहां का कश्मीरी मोहल्ला भी इसी का एक हिस्सा है। यह बात दूसरी है कि लम्बे समय से यहां रह रहे परिवार अब लखनऊ आ भले ही हो गए हों, लेकिन दिल से वे अभी कश्मीरी हैं। रियल स्टेट में प्लाटिंग का धंधा करने वाले कल्लन मेहताब भी इसीलिए खुश हैं कि उनके पूर्वज जिस जमीन को छोड़कर आए थे अब वे वहां जमीन का कारोबार कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर से Article 370 के हटाने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी के फैसले पर कही यह बात
जानें- किसने क्या कहादेश आपसी विमर्श से चलता है। सभी हमारे लोग हैं। बात सबसे होनी चाहिए। इस मामले पर सबकी सहमति से ही किसी मसले का हल निकाला जाना चाहिए। किसी को नजरबंद कर नहीं। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूशन्स को अपने दबाव में लेना कोई भाजपा वालों से सीखे। लेकिन सवाल सिर्फ कश्मीर का ही नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर का भी है।- अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी इस फैसले का विरोध करती है। सरकार ने असंवैधानिक तरीके से यह फैसला लिया है। अगर सरकार को लगता है कि वह पुलिस के बल पर लोगों की आवाज दबा देगी तो इतिहास गवाह है ऐसा नहीं हो सकता। आज कश्मीर भारत से अलग हो गया।- रामगोपाल यादव, सपा महासचिव
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटते ही जश्न का माहौल, लोगों ने बांटी मिठाइयां और छोड़े पटाखे
बहुजन समाज पार्टी आर्टिकल 370 से जुड़े बिल का समर्थन करती है।- सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव बहुजन समाज पार्टी यह विषय संपूर्ण भारत वासियों के लिए सुखद है। वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ने लौह पुरुष सरदार पटेल की ही भांति भारत भारत की अखंडता को इस फैसले से बल प्रदान किया है।- शरद शर्मा, प्रवक्ता, विहिप देश में रहने वाला हर नागरिक समान है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान। सभी के लिए एक संविधान और एक कानून होना चाहिए। आज हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा दिन है।- इकबाल अंसारी, बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई