इतिहास में बनाना चाहती हैं करियर दिव्यांशी जैन पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रही हैं। उनके पिता राकेश प्रकाश जैन की गणेशगंज में दुकान है, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। दिव्यांशी के अनुसार, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किये हैं। दिव्यांशी ने कहा, ‘मुझे यह तो नहीं पता कि अंतिम रूप से मैं अपने जीवन में क्या करना चाहती हूं लेकिन अभी के लिए मैं इतिहास पढ़ना चाहती हूं।’ वह कहती हैं कि उन्हें देश के इतिहास के बारे में काफी कुछ पढ़ना और जानना चाहती हैं। सफलता पर दिव्यांशी ने कहा कि सबसे ज्यादा नंबर लाना जरूरी नहीं लेकिन जरूरी यह है कि अपना 100 परसेंट दिया जाए। बता दें कि हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 अंक हासिल हुए थे।
दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड इंग्लिश- 100 संस्कृत- 100 इतिहास- 100 भूगोल- 100 इश्योरेंस- 100 इकोनॉमिक्स- 100 ये भी पढ़ें: नेपाल के पीएम ओली का अयोध्या और श्रीराम को लेकर बयान, खड़ा हुआ विवाद