जिन छात्रों को होगी आपत्ति, उन्हें मिलेगा परीक्षा देने का मौका आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सीबीएसई ने 14 अप्रैल को 10वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए थे। पहले सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम 2021 को 4 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित किया जाना था। लेकिन अब सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा परिणाम को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किया गया जाएगा। वहीं जिन छात्रों को प्राप्त अंकों में आपत्ति होगी, उन्हें सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
जानिये कैसे मिलेगा अंक – 10वीं क्लास के छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा तैयार। – छात्रों को हर विषय के लिए ज्यादा से ज्यादा 100 अंकों का किया जाएगा मूल्यांकन।
– इसमें 20 अंक इनटरनल असेसमेंट मौजूदा पॉलिसी के आधार पर होगा, जबकि बाकी बचे 80 नंबर नए तरीके से तैयार की गई पॉलिसी के आधार पर मिलेंगे। – सीबीएसई 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के 80 नंबरों को तीन भागों में बांटा गया। इनमें यूनिट टेस्ट के 10 अंक, अर्धवार्षिक या मध्यावधि परीक्षा (Half Yearly/Mid Term) के 30 अंक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के 20 अंक होंगे।
– स्कूल 25 मई तक परिणामों को देंगे अंतिम रूप और 5 जून तक बोर्ड में होंगे जमा। – आंतरिक मूल्यांकन के अंक (20 अंकों में से) 11 जून तक करने होंगे जमा।
– सारे प्रोसेस के बाद सीबीएसई 20 जून को 10वीं कक्षा का परिणाम करेगा घोषित। – जो छात्र स्कूलों द्वारा इंटरनल असेसमेंट प्रोसेस के माध्यम से मिले नंबरों से नहीं होंगे खुश, तो उन्हें एग्जाम देकर अंक हासिल करने का दिया जाएगा मौका।