लखनऊ

Unnao Gangrape: सीबीआई ने पहुंचते ही जेल अधिकारी को किया बाहर, आरोपी विधायक सेगर से अकेले में की पूछताछ

शनिवार को आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सीतापुर जिला कारागार पहुंची।

लखनऊAug 03, 2019 / 04:45 pm

Abhishek Gupta

Kuldeep Singh Sengar

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) मामले में सीबीआई (CBI) ने अपनी जांच में तेजी ला दी है। शनिवार को आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सीतापुर जिला कारागार (Sitapur Jail) पहुंची। सीबीआई की टीम दोपहर दो बजे सीतापुर पहुंची। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक सीबीआई की टीम ने जिला कारागार में उनसे पूछताछ की। गौरतलब है कि सीबीआई की टीम को जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 15 दिनों का समय दिया है। जिसके बाद से ही टीम काफी सक्रिय है। सीबीआई की एक दूसरी टीम शनिवार को पीड़़िता के घायल वकील के घर भी पहुंची। जहां जांच पड़ताल भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- आतंकियों से मुठभेड़ में यूपी का लाल हुआ शहीद, सीएम योगी ने 25 लाख की आर्थिक सहायता का किया ऐलान, साथ ही की यह बड़ी घोषणा

जेल अधिकारी को किया बाहर-
सीतापुर जेल में सीबीआइ टीम के पहुंचने से वहां पर खलबली मच गई। लखनऊ से सीतापुर सीबीआई की चार लोगों की टीम पहुंची थी। सेंगर से पूछताछ से पहले जेल अधिकारी के कारागार से बाहर भेज दिया गया, जिससे की पूछताछ में खलल न पैदा हो। सूत्रों की मानें तो टीम जेल प्रशासन से भी पूछताछ कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- इस प्रदेश के सीएम ने उन्नाव रेप पीड़िता व परिजनों से की बड़ी अपील, तो सीेएम योगी ने दिया करारा जवाब

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1157575143478177797?ref_src=twsrc%5Etfw
असलहे के लाइसेंस रद्द-
वहीं आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के असलहे के लाइसेंस 15 महीने बाद शुक्रवार को मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के बाद निरस्त कर दिए गए। सीबीआई ने विधायक के असलहों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफ़ारिश की थी, जिसका केस जिलाधिकारी की कोर्ट में चल रहा था। लेकिन इसकी फाइल विधायक के रसूख़ के चलते कागज़ों में दबती चली गई।
ये भी पढ़ें- सपा को तगड़ा झटका, नीरज शेखर के बाद अब इस राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा

हरदोई विधायक ने की सेंगर की तारीफ-
वहीं हरदोई में एक शर्मनाक दृश्य सामने आया, जिसमें हरदोई के मल्लावा से विधायक आशू सिंह ने रेप के आरोप में जेल में बंद आदरणीय शब्द का इस्तेमाल करके उनके जेल से बाहर निकलने की कामना की। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे भाई ‘आदरणीय’ कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल आएंगे।

Hindi News / Lucknow / Unnao Gangrape: सीबीआई ने पहुंचते ही जेल अधिकारी को किया बाहर, आरोपी विधायक सेगर से अकेले में की पूछताछ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.