रायबरेली के बछरावां निवासी विनोद कुमार वार्ड नंबर-11 से सभासद हैं। रविवार रात को लखनऊ में दवा लेने आये थे। ठाकुरगंज इलाके के कल्याणगिरी मंदिर के पास उनकी ससुराल है, जहां वह रुके थे। रात को उन्होंने नाले के पास अपनी कार खड़ी की थी। सोमवार को सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे घर के पीछे का नाला ओवरफ्लो हो गया। पानी का तेज बहाव नाले के किनारे खड़ी विनोद की कार को बहा ले गया। करीब 12 बजे वह घर से बाहर निकले तो कार गायब थी। आसपास ढूंढा, लेकिन कार नहीं मिली। इस दौरान किसी ने सूचना दी कि करीब 200 मीटर दूर एक कार नाले में बह रही है। भागकर विनोद गये तो देखा कि वह उनकी कार थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को नाले से बाहर निकलवाया।
चिपचिपाती गर्मी से लोग बेहाल, अभी नहीं मिलेगी राहत
लखनऊ सहित पूरे यूपी में मानसून की रफ्तार सुस्त हैं। कहीं-कहीं थोड़ी देर के लिए भले ही तेज बारिश हो जाती है, लेकिन फिर गर्मी परेशान करने लगती है। मंगलवार को लखनऊ में सुबह से ही भयंकर गर्मी पड़ रही है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। एक जुलाई के बाद मानसून रफ्तार पकड़ेगा।
लखनऊ सहित पूरे यूपी में मानसून की रफ्तार सुस्त हैं। कहीं-कहीं थोड़ी देर के लिए भले ही तेज बारिश हो जाती है, लेकिन फिर गर्मी परेशान करने लगती है। मंगलवार को लखनऊ में सुबह से ही भयंकर गर्मी पड़ रही है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। एक जुलाई के बाद मानसून रफ्तार पकड़ेगा।