लखनऊ

Cancer Awareness: डॉ. सूर्यकांत को कैंसर जागरूकता के लिए मिला प्रतिष्ठित सम्मान

Cancer Awareness: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख, डॉ. सूर्यकांत को कैंसर जागरूकता और शोध कार्यों में उनके योगदान के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, यूपी द्वारा “डॉ. लक्ष्मण कैंसर अवेयरनेस एंड रिसर्च अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। उन्होंने फेफड़े के कैंसर और श्वसन रोगों के लिए अमूल्य प्रयास किए हैं।

लखनऊJan 02, 2025 / 09:44 am

Ritesh Singh

89 वीं वार्षिक कांफ्रेंस में डॉ. सूर्यकान्त को ’डॉ. लक्ष्मण कैंसर अवेयरनेस एंड रिसर्च अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया

Cancer Awareness: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तर प्रदेश द्वारा कैंसर जागरूकता और शोध के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान हाल ही में आयोजित 89वीं वार्षिक कांफ्रेंस में “डॉ. लक्ष्मण कैंसर अवेयरनेस एंड रिसर्च अवार्ड 2024” के रूप में प्रदान किया गया।

कैंसर जागरूकता में डॉ. सूर्यकांत का योगदान

25 वर्षों से सक्रिय योगदान, डॉ. सूर्यकांत पिछले 25 वर्षों से फेफड़े के कैंसर, टीबी, अस्थमा, एलर्जी और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने लेखों, वार्ताओं, टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों को इन बीमारियों से बचाव और उपचार के प्रति शिक्षित किया है।
यह भी पढ़ें

नए साल के जश्न का कहर: 448 लोग अस्पताल पहुंचे, कई गंभीर, ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी

फेफड़े के कैंसर पर शोध और लेखन
उन्होंने फेफड़े के कैंसर पर 50 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और इस विषय पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकें भी लिखी हैं।

धूम्रपान निषेध क्लीनिक की स्थापना
साल 2012 में केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में “धूम्रपान निषेध क्लीनिक” की स्थापना की। इसके साथ ही फेफड़े के कैंसर के मरीजों के लिए विशेष क्लीनिक भी शुरू किया।
केजीएमयू का रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग: देश का अग्रणी केंद्र
डॉ. सूर्यकांत के नेतृत्व में केजीएमयू का रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग देशभर में फेफड़े के कैंसर के इलाज के लिए अग्रणी बन गया है। यहां गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
यह भी पढ़ें

आउटसोर्सिंग कर्मियों के शोषण से बचाव के लिए सरकार का बड़ा कदम: बनेगा “आउटसोर्स सेवा निगम”

अंतरराष्ट्रीय पहचान और शोध कार्य
विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में स्थान
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका द्वारा डॉ. सूर्यकान्त को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट
उन्होंने 2 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट अपने नाम किए हैं।
शोध और लेखन में योगदान
900+ शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित।
23 किताबें चिकित्सा विज्ञान पर लिखी।
50 से अधिक शोध परियोजनाओं का निर्देशन।

Dr Suryakant
सम्मान और फैलोशिप
अब तक 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। 22 फैलोशिप और 19 ओरेशन अवार्ड उनके नाम हैं।
यह भी पढ़ें

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कर्मचारियों के लिए नए नियम: दाढ़ी और नाखून बढ़े मिले तो होगी सख्त कार्रवाई 

प्रमुख पदों पर भूमिका
इंडियन चेस्ट सोसाइटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष।
नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन्स (एनसीसीपी) के अध्यक्ष।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष।
वर्तमान में 20+ जर्नल्स के संपादकीय बोर्ड के सदस्य।

डॉ. सूर्यकांत का सामाजिक योगदान
उन्होंने फेफड़े के कैंसर, धूम्रपान और अन्य श्वसन रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए न केवल शैक्षणिक योगदान दिया बल्कि सामाजिक स्तर पर भी कई अभियानों का नेतृत्व किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Cancer Awareness: डॉ. सूर्यकांत को कैंसर जागरूकता के लिए मिला प्रतिष्ठित सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.