लखनऊ

Cabinet Minister Ashish Patel ने कहा- मैं थप्पड़ खाने के बाद चुप रहने वाला नहीं

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सपा विधायक पल्लवी पटेल के भ्रष्टाचार के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि साजिशों से डरने वाले नहीं हैं और मुकाबला करना उनकी फितरत है। खुद को सरदार पटेल का वंशज बताते हुए उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब दिया।

लखनऊDec 19, 2024 / 07:37 am

Ritesh Singh

मैं सरदार पटेल का वंशज हूं, डरना मेरी फितरत में नहीं

Cabinet Minister Ashish Patel counter-attack: उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जोरदार प्रतिक्रिया दी। सपा विधायक और अपनी ही पार्टी से बागी नेता पल्लवी पटेल द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों और विधानसभा परिसर में धरने के बाद, आशीष पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “साजिशों से मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं और मेरा स्वभाव डरना नहीं, बल्कि मुकाबला करना है।”
यह भी पढ़ें

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 1.56 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐलान

“मैं योगेश वर्मा नहीं, जो थप्पड़ खाकर चुप रहूं”

आशीष पटेल ने अपने पोस्ट में लखीमपुर की एक घटना का जिक्र किया, जहां भाजपा विधायक योगेश वर्मा को एक वकील ने थप्पड़ मारा था। उन्होंने कहा, “साजिश रचने वाले समझ लें, मैं योगेश वर्मा नहीं हूं। मैं अपमान सहकर चुप नहीं बैठूंगा।” उन्होंने विधानसभा परिसर में धरने पर सवाल उठाते हुए कहा कि धरने में शामिल दो बाहरी लोग कौन थे? “जिस विधानसभा परिसर में रात के समय परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां दो लोग कैसे पहुंचे? यह साजिश का हिस्सा है।”

पल्लवी पटेल के आरोप और धरना

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने व्याख्याताओं की पदोन्नति में धांधली का मुद्दा उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने विधानसभा परिसर में धरना भी दिया। पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे जनता के हित में जरूरी कदम बताया।

आरोपों पर पटेल का पलटवार

आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने सूचना विभाग के कनिष्ठ अधिकारियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि वे मंत्रियों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “1700 करोड़ रुपये के बजट वाले राज्य के सूचना विभाग का काम सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है, लेकिन कुछ अधिकारी इसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें

Pallavi Patel Protest: मंत्री आशीष पटेल पर विभागीय भ्रष्टाचार का आरोप: पल्लवी पटेल ने धरना देकर सीबीआई जांच की मांग की

मंत्री पटेल ने उठाए गंभीर सवाल

.विधानसभा परिसर में बाहरी लोग कैसे आए?

.किस पुलिस अधिकारी ने इन्हें अंदर आने की अनुमति दी?

.सूचना विभाग के अधिकारी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं?

राजनीतिक असर और भविष्य की राजनीति

पल्लवी पटेल और आशीष पटेल के बीच यह विवाद केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि इसका असर उत्तर प्रदेश की राजनीति में देखने को मिलेगा। भाजपा के लिए यह विवाद सपा और अपना दल (कमेरावादी) के संबंधों को कमजोर करने का अवसर हो सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Cabinet Minister Ashish Patel ने कहा- मैं थप्पड़ खाने के बाद चुप रहने वाला नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.