ऑफर के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की बुकिंग कर फ्री में इसे खरीद सकते हैं। इस ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो कम से कम एक गैस सिलेंडर के पैसे तो आप बचा ही सकते हैं। इसके साथ गैस सिलेंडर बुकिंग पर कैशबैक का भी ऑफर है। यह ऑफर केवल 31 जनवरी तक उपलब्ध है।
ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको ‘फर्स्टएलपीजी’ प्रोमो कोड डालना होगा। इसी से आपको गैस सिलेंडर और कैशबैक की सुविधा मिलेगी। अगर आपने यह नहीं डाला तो आपको इस ऑफर की सुविधा नहीं मिलेगी।
बुकिंग अमाउंट 500 या उससे अधिक ऑफर तभी काम करेगा जब आपकी बुकिंग अमाउंट 500 रुपये या उससे अधिक होगी। ऑफर का लाभ भी उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहली बार इससे गैस सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हों। अगर आप सिलेंडर बुक करते समय प्रोमो कोड डालते हैं तो सिलेंडर की कीमत आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
ऑफर से खुशी गैस सिलेंडर की इस तरह की बिक्री पर लोगों ने खुशी जतायी है। लखनऊ के अलीगंज निवासी गृहणी संगीता (45) ने कहा कि महंगाई के जमाने में इस तरह से सिलेंडर मिलना गृहणियों के लिए सोने पर सुहागा जैसा है। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में मुफ्त में सिलेंडर मिलने से कम से कम एक सिलेंडर का पैसा तो बच ही सकता है।
संगीता की ही तरह इंदिरानगर निवासी कविता (39) ने भी ऑफर के लाभ से खुशी जताई है। उन्होंने कहा की वह अक्सर किचन संबंधी कई सारे सामानों लिए ऑनलाइन शॉपिंग अक्सर करती रहती हैं। कोरोना काल में उन्होंने बाजार से सामान खरीदने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग को ही ज्यादा तवज्जो दी है। अक्सर ऑनलाइन प्रोडक्ट महंगे होते हैं, ऐसे में किसी विशेष ऑफर के तहत फ्री में सिलेंडर मिलना अच्छी बात है।
यूपी में गैस सिलेंडर के दाम – लखनऊ में 14 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 732 रुपये है। – वाराणसी में गैस सिलेंडर की कीमत 757.50 रुपये है। – कानपुर में यह दाम कुछ कम है। कानपुर में गैस सिलेंडर की कीमत 712 रुपये है।