आप मार्केट में जाएंगे तो आपको 12 वाट के इस एलईडी बल्ब (LED Bulb) की कीमत बाज़ार में ₹70 से लेकर ₹350 तक की है। लेकिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस ग्राम उजाला योजना में यह 12 वाट का एलइडी बल्ब ग्रामीणों को केवल ₹10 प्रदान किया जा रहा है। कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड (Convergence Energy Services Limited) नामक एक सरकारी कंपनी ₹10 में हर परिवार को यह बल्ब उपलब्ध करवा रही है। हर परिवार को इस योजना के अंतर्गत 5 बल्ब प्रदान करवाया जाते हैं।
यह भी पढ़ें
Cash Limit for Home: घर में कितना रखें कैश? ज़रूर जान लिजिए यह नियम, वरना हो सकती है जेल
ऐसे लीजिए योजना का लाभ आपको बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश समेत केवल पाँच राज्यों में ही ग्राम उजाला योजना शुरू हुई है। बाकी के चार राज्य हैं बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना। अगर आप भी इनमें से किसी भी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आप 31 मार्च 2022 तक इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस 12 वाट के एक एलईडी बल्ब के लिए आपको केवल ₹10 का भुगतान करना है। यदि आप 5 बल्ब खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹50 का भुगतान करना होगा। यह भी पढ़ें