सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री का अपना ड्रीम प्रोजेक्ट (dream project) है। वह अगस्त में इसका शिलान्यास कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express way) की तरह है यह एक्सप्रेस वे अपने खर्चे से बनवाने का फैसला किया है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण संचालन व टोल वसूली (Toll) सरकार खुद करेगी। शासन ने गुरुवार को डेवलपर तय करने के लिए बिड डॉक्यूमेंट को मंजूरी दे दी है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूर करा निर्माण एजेंसियों का चयन किया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे में आररोबी व फ्लाईओवर की ऊंचाई पहले के एक्सप्रेसवे के मुकाबले ज्यादा रखी जाएगी। अगर समय से काम शुरू हो गया तो यह ढाई साल में बन जाएगा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे का निर्माण 22 महीने में किया गया था। 89% जमीन का अभी तक बंदोबस्त हो चुका है। 7 जिलों के 182 गांवों की 3212 हेक्टेयर अधिग्रहित की गई है। 12000 एकड़ से ज्यादा जमीन दोनों और विकसित होगी।