scriptहिंदू छात्रा पर हमले के आरोपी फरदीन के घर पर धड़धड़ाया बुल्डोजर | Bulldozer hits the house of the accused of attack on Hindu student | Patrika News
लखनऊ

हिंदू छात्रा पर हमले के आरोपी फरदीन के घर पर धड़धड़ाया बुल्डोजर

उत्तराखंड में एकतराफा प्यार में नाकाम होने के बाद हिंदू छात्रा पर कातिलाना हमला करने के आरोपी फरदीन के घर पर बुल्डोजर चला है।साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके साथियों को भी दबोच लिया है।

लखनऊFeb 16, 2024 / 08:44 am

Naveen Bhatt

bulldozer.jpg

हिन्दू छात्रा पर हमले के आरोपी के घर पर बुल्डोजर चला

बीते 12 फरवरी को काशीपुर के मोहल्ला खालसा निवासी एक छात्रा अपनी बहन के साथ ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान फरदीन नाम के युवक ने धारदार हथियार से हमला कर छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तो आरोपी फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी फरदीन छात्रा को प्रेमजाल में फंसाना चाहता था। अपने नापाक मंसूबों पर कामयाब नहीं होने पर उसने छात्रा को जान से मारने की कोशिश की।
तीन आरोपी गिरफ्तार

छात्रा पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन और उसके दोस्त रऊफ को उसी रात गिरफ्तार कर लिया था। इस मामल में हमले के लिए उकसाने वाला आकिब फरार चल रहा था। पुलिस ने आकिब को भी गिरफ्तार कर लिया है।
काशीपुर में फरदीन के घर के बाहर कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स
काशीपुर में फरदीन के घर के बाहर कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स IMAGE CREDIT:
पुलिस ने की बुल्डोजर कार्रवाई

गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस बल बुल्डोजर के साथ फरदीन के घर पहुंचा। उसके बाद टीम ने उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया। टीम ने बुल्डोजर से उसके घर का छज्जा, सीढ़ियां और टिन शेड ध्वस्त कर दिया। बाहर बनाई गई चाय की दुकान को भी नेस्तनाबूत कर दिया गया। इस कार्रवाई को छात्रा पर हुए हमले से देखकर जोड़ा जा रहा है।
अतिक्रमण की जद में था मकान

गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग और नगर निगम की टीम खालसा मोहल्ला पहुंची हुई थी। उसके बाद टीम ने आरोपी के घर की नापजोख शुरू कर दी थी। टीम का कहना था कि आरोपी का मकान अतिक्रमण की जद में आ रहा है। उसके बाद उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया गया।

भारी पुलिस बल किया तैनात
अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान फरदीन के घर के पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। इसके चलते किसी भी शख्स ने विरोध की हिम्मत नहीं की। तहसीलदार पंकज चंदोला के मुताबिक अतिक्रमण के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Lucknow / हिंदू छात्रा पर हमले के आरोपी फरदीन के घर पर धड़धड़ाया बुल्डोजर

ट्रेंडिंग वीडियो