लखनऊ

मकान बनवाने वालों को झटका, बारिश के मौसम में फिर बढ़े मौरंग, बालू, सरिया के दाम

Building Material Price in UP. यूपी में मौरंग (Morang , बालू (Sand), सीमेंट (Cement), सरिया (Iron Rod) के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं।

लखनऊAug 06, 2021 / 03:37 pm

Abhishek Gupta

Building Material

लखनऊ. Building Material Price in UP. लॉकडाउन खत्म होने के बाद घरों व अन्य प्रॉपर्टी के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी देखने को मिली है। लेकिन खनन पर ब्रेक और उसपर से बरसात के कारण निर्माण सामग्री जैसे मौरंग (Morang , बालू (Sand), सीमेंट (Cement), सरिया (Iron Rod) के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। जिससे निर्माण कार्य करा लगे लोगों को परेशानी हो रही है। मौरंग के दाम 65-75 प्रति घन फीट हो गए हैं। वहीं बालू का रेट 25 -40 रुपए प्रति घन फीट हैं। सरिया 3500 रुपए क्विंटल बढ़ गए हैं। बढ़े इन दामों से भवन बना रहे स्वामियों को झटका लगा है।
ये भी पढ़ें- फिर बढ़े सीमेंट, मौरंग, ईट, सरिया, बालू दे दाम, मकान बनवाने से पहले देख लें रेट लिस्ट

क्यों बढ़ रहे दाम-

यूपी सीमेंट व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता का कहना है कि बारिश के मौसम में खनन बंद होने से निर्माण सामग्री खासतौर पर बालू व मौरंग के दामों पर असर पड़ता है। कई लोग इसे स्टोर भी करने लगते हैं। हालांकि कोरोना के कारण यह कम देखने को मिला है, लेकिन बावजूद इसके इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं खनन बंद होते ही जमाखोर भी तेजी से सक्रिय हो जाते हैं। बारिश के दौरान यह मौरंग व बालू को डंप करने लगते हैं। इस कारण भी दाम बढ़ने लगते हैं। आलम यह है कि जून में 25,000 रुपये प्रति ट्रक बिक रहा बालू अगस्त में 40000 रुपए तक पहुंच गया है। मौरंग की बात करें, तो यह भी 65,000 से 75,000 रुपए प्रति ट्रक हो गया है।
भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक एक हजार घनफीट

सामग्री- जून माह- अगस्त माह

मौरंग ट्रक- 65,000 -75,000

बालू का ट्रक- 25,000 -40,000

प्रति घनफीट रुपये में रेट-

सामग्री- जून – अगस्त
मौरंग – 65 – 75

बालू – 25 – 40

Hindi News / Lucknow / मकान बनवाने वालों को झटका, बारिश के मौसम में फिर बढ़े मौरंग, बालू, सरिया के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.