ये भी पढ़ें- फिर बढ़े सीमेंट, मौरंग, ईट, सरिया, बालू दे दाम, मकान बनवाने से पहले देख लें रेट लिस्ट क्यों बढ़ रहे दाम- यूपी सीमेंट व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता का कहना है कि बारिश के मौसम में खनन बंद होने से निर्माण सामग्री खासतौर पर बालू व मौरंग के दामों पर असर पड़ता है। कई लोग इसे स्टोर भी करने लगते हैं। हालांकि कोरोना के कारण यह कम देखने को मिला है, लेकिन बावजूद इसके इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं खनन बंद होते ही जमाखोर भी तेजी से सक्रिय हो जाते हैं। बारिश के दौरान यह मौरंग व बालू को डंप करने लगते हैं। इस कारण भी दाम बढ़ने लगते हैं। आलम यह है कि जून में 25,000 रुपये प्रति ट्रक बिक रहा बालू अगस्त में 40000 रुपए तक पहुंच गया है। मौरंग की बात करें, तो यह भी 65,000 से 75,000 रुपए प्रति ट्रक हो गया है।
भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक एक हजार घनफीट सामग्री- जून माह- अगस्त माह मौरंग ट्रक- 65,000 -75,000 बालू का ट्रक- 25,000 -40,000 प्रति घनफीट रुपये में रेट-
सामग्री- जून – अगस्त
सामग्री- जून – अगस्त
मौरंग – 65 – 75 बालू – 25 – 40