लोहा कारोबारियों के मुताबिक केंद्र सरकार के फैसले से 20 फीसदी तक सरिया के दाम गिरेंगे, जिससे 75 रुपये किलो बिकने वाली सरिया जल्द 60 रुपये किलो तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, सीमेंट की कीमत कम करने के लिए लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। वहीं, ढुलाई का कॉस्ट कम हुआ है, जो लगभग सारी चीजों के दाम कम करने में मददगार साबित हो रहा है। इनके अलावा भी कुछ फैक्टर अनुकूल हैं। बारिश का मौसम शुरू होते ही निर्माण कार्यों में कमी आने लगती है, जिससे बिल्डिंग मटीरियल्स की डिमांड खुद ही कम होने लगती है। बिल्डिंग मटेरियल के सामान से लेकर मजदूरों की कम लागत में घर तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़े – अचानक इतनी सस्ती हो गई ईंट, कहीं सस्ते दाम आपके घर की नींव तो नहीं कर रहे कमजोर, जानें नई कीमतें बारिश शुरू होते ही बढ़ जाएगी मौरंग इन दिनों मौरंग सही दामों में उपलब्ध हो रही है। बारिश के होते है मौरंग के दामों में एकदम से उछाल आने वाली है। इन दिनों मौरंग की कीमत 65 से 70 हजार रुपए है। हालांकि भाड़ा लगाने के बाद दाम और बढ़ जाता है। लेकिन बारिश में यही दाम 75 से 80 हजार से भी अधिक जा सकता है। वहीं, कुछ लोग दाम का फायदा उठाते हुए अभी से ही मौरंग डंप करा ले रहे हैं।
देशभर में लागू हुए नए दाम ये दाम उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा देशभर के लिए लागू किए गए हैं। सीमेंट और सरिया के दाम सभी राज्यों में एक समान है। जबकि ईंट और मौरंग के दामों में थोड़ा बहुत अंतर है। सीमेंट 340 रुपए से लेकर 400 रुपए तक है। जबकि ईंट की कीमत 6 से 7 हजार है।
दो महीनों में सरिया के दामों में गिरावट मई 01, 2022: 71,000 मई 30, 2022: 62-63,000 जून 01, 2022: 48-50,000 जून 10, 2022: 47-48,000 यह भी पढ़े – फटाफट बनवा लीजिए घर, कम हो गए सरिया के दाम, जानिए बिल्डिंग मटेरियल के नए रेट