लखनऊ

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी बसपा, प्रदेश अध्यक्ष ने बताई वजह

विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगी। लोकसभा में अधिक से अधिक से सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

लखनऊDec 29, 2022 / 05:03 pm

Anand Shukla

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की अपनी यात्रा है। बसपा इस यात्रा में शामिल नहीं होगी। बसपा अल्पसंख्यक समाज और पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का काम करेगी।
विश्वनाथ पाल ने नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए। उन्होने कहा कि पिछड़ा वर्ग के साथ आरक्षण में भाजपा ने बेईमानी की। बीजेपी के अधिकारियों ने कोर्ट में पिछड़े वर्ग के आंकड़े को अच्छे से पेश नहीं किया।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव बोले- डिप्टी सीएम नहीं हैं केशव मौर्य, कर रहे हैं RSS की नौकरी

“ओबीसी आरक्षण को दो लोग डिसाइड करेंगे”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत देश जोड़ने निकलने हैं। वह देश जोड़ें। बसपा अल्पसंख्यकों, दलित और पिछड़ों को जोड़ने का काम करेगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण कराए जाने के हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर कहा कि जब सरकार में बैठे एक या दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही फैसला लेगा।
“कांशीराम के प्रयास से ओबीसी वर्ग को मिला आरक्षण”

विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी है। 1952 में काका कालेलकर की रिपोर्ट आने के बावजूद इसको लागू नहीं किया। 1990 में मान्यवर कांशी राम और बहन मायावती के अथक प्रयास से ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हुआ। सरकार आज भी ओबीसी आरक्षण को लेकर भेदभाव कर रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी निकाय चुनाव: विपक्षियों के बाद बीजेपी के सहयोगी दल ने किया कोर्ट के फैसले का विरोध

Hindi News / Lucknow / भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी बसपा, प्रदेश अध्यक्ष ने बताई वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.