लखनऊ

आकाश के आते ही बदलने लगी बसपा, चुनाव से पहले वोटरों को ऐसे साधेगी पार्टी

Loksabha 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आकाश आनंद की अगुवाई में बहुजन समाज पार्टी नए रंग रूप में दिखाई देती हुई नजर आ रही है।

लखनऊJan 11, 2024 / 03:26 pm

Aman Kumar Pandey

Loksabha Election 2024: अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) में ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। मायावती के बाद अब उनके भतीजे आकाश आंनद ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाल ली है। पार्टी को मजबूत करने के लिए इतिहास में पहली बार बसपा मिसकाॅल देकर नए सदस्यों को अपने साथ जोड़ने का ऐलान किया है। चूंकि वे बसपा सुप्रीमो मायावती के घोषित उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर भी है।

एक्स पर किया ऐलान

गुरूवार 11 जनवरी की सुबह बसपा के राष्ट्रीय समन्यवक और मायावती के भतीजे आकाश आंनद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे। अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा। इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5_%E0%A4%9A%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A5%80_%E0%A4%B8%E0%A5%87_%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

15 जनवरी को लॉन्च होगा ऐप

15 जनवरी को बसपा सुप्रीमों मायावती का जन्मदिन है। इस बात को ध्यान में रखकर बसपा 15 जनवरी को पार्टी का ऐप भी लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप के जरिए बसपा युवाओं से जुड़ने की कोशिश करेगा । इस ऐप को PM Modi के नमो ऐप के तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें सीधे पार्टी से संवाद करने और फीडबैक देने जैसे ऑप्शन्स भी हैं।


UP और उत्तराखंड को छो़ड़ पूरे देश के प्रभारी है आनंद

बता दें कि बीते साल ही मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना सियासी उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके बाद से ही वह लगातार सक्रिय हैं। हालांकि अभी आकाश के पास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जिम्मेदारी नहीं है। मायावती ने यूपी की जिम्मेवारी फिलहाल अपने पास ही रखी है।

Hindi News / Lucknow / आकाश के आते ही बदलने लगी बसपा, चुनाव से पहले वोटरों को ऐसे साधेगी पार्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.