उन्होंने कहा, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बसपा का स्टैंड क्लियर है। जब तक शाइस्ता पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाता, तब तक पार्टी उन्हें बाहर नहीं निकालेगी। जब आरोप सिद्ध हो जाएंगे तो पार्टी तुरंत शाइस्ता को बाहर निकाल देगी।”
BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, “शाइस्ता पर साजिश के तहत 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वह चुनाव जीत रहीं थीं, इसलिए उन्हें फंसाया गया। पुलिस ने अभी तक किसी शूटर को नहीं पकड़ा, जिससे यह पता चल सके कि उमेश पाल के हत्या में कौन-कौन शामिल है।”
माफिया अतीक की पत्नी जनवरी 2023 में बसपा में शामिल हुईं थीं। वहां पर उन्हें मेयर के तौर पर पेश किया गया था। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के परिवार पर शिकंजा कसा जाने लगा। अतीक पत्नी को उमेश पाल की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा। इसके बाद वह फरार हो गईं। पुलिस ने उनके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके बाद बाद बसपा ने उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकाला। मायावती उनके साथ खड़ी हैं।